SIP Plan Calculator: सिर्फ 17 रुपये का निवेश आपको बना देगा करोड़पति, जानिए कैसे
आप हर महीने 500 रुपये का निवेश 30 साल तक के लिए करते हैं, तो कुल 1.8 लाख रुपये जमा करते हैं. 30 साल बाद आपका फंड बढ़कर 1.16 करोड़ होगा.
Best SIP Investment Plan 2022: अगर आप निवेश करने का प्लान बना रहे है, तो सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan-SIP) एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. अगर आप चाहे तो निवेश के लिए किसी जानकार की भी सलाह ले सकते हैं. हम इस मामले में आपको कुछ जानकारी इस खबर में दे रहे है.
अगर आप हर रोज एक छोटा निवेश करके बड़ा फंड (Large Fund With Small Investment) तैयार करना चाहते है. तो हम आपको सिर्फ 500 रुपये महीने के प्लान के बारे बताने जा रहे हैं. अगर आप इसे रोजाना के हिसाब से देखें तो यह 16.66 रुपये करीब लगभग 17 रुपये होता है.
500 रुपये की SIP
शुरुआत में आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड ने 20 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. 500 रुपये महीने की एसआईपी (SIP) से आप करोड़पति बन सकते है. इसके लिए आपको हर रोज 17 रुपये (500 रुपये महीने) का निवेश म्यूचुअल फंड में करना होगा.
इतना मिलेगा रिटर्न
हर दिन 17 रुपये यानी महीने में 500 रुपये 20 साल तक जमा करने पर आप 1.2 लाख रुपये जमा करते हैं. 20 साल में सालाना 15 प्रतिशत के रिटर्न पर आपका फंड बढ़कर 7 लाख 8 हजार रुपये होगा. 20 प्रतिशत सालाना रिटर्न की बात करें तो यह फंड बढ़कर 15.80 लाख रुपये हो जाएगा.
ऐसे बने करोड़पति
आप हर महीने 500 रुपये का निवेश 30 साल तक के लिए करते हैं, तो कुल 1.8 लाख रुपये जमा करते हैं. अब यदि 30 साल तक इस पर आपको 20 प्रतिशत सालाना का रिटर्न मिले तो आपका फंड बढ़कर 1.16 करोड़ हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें-