अब महीने में 5000 कमाने वाले भी बन पाएंगे करोड़पति, निवेश का ये है शानदार फॉर्मूला
SIP Investment: अगर आप हर महीने ज्यादा सेविंग नहीं भी कर पाते हैं तो भी आपके लिए कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि SIP Investment के जरिए कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का लाभ ले सकते हैं.

SIP Investment: आमतौर पर इंसान हर महीने जितना कमा लेता है उसका कुछ हिस्सा सेविंग्स के तौर पर रखने की कोशिश करता है ताकि फ्यूचर कसे सिक्योर किया जा सके. हालांकि, बढ़ती महंगाई के साथ हर महीने पैसे बचा पाना हर किसी के लिए मुमिकन नहीं, लेकिन अगर बजट बनाने और सख्ती से उसे फॉलो करने के साथ हर महीने अगर 5000 भी जमा लेते हैं, तो आने वाले समय में करोड़पति बनने का आपका सपना भी पूरा हो सकता है.
निवेश पर पाए जबरदस्त रिटर्न
आप SIP में पैसे लगाकर और निवेश पर जबरदस्त रिटर्न हासिल कर कुछ ही सालों में करोड़पति बनने के अपने ख्वाब को हकीकत में बदल सकते हैं. म्यूचुअल फंड में निवेश पर रिटर्न सालाना औसतन 12 परसेंट की दर से मिलता है. अगर आप SIP में हर महीने 27 साल तक लगातार निवेश करते हैं, तो 12 परसेंट के हिसाब से आपके पास 1.08 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे. इस दौरान आपकी इंवेस्ट की हुई रकम 16,20,000 रुपये होगी, जबकि रिटर्न से कमाई 91,91,565 रुपये होगी. कुल मिलाकर आपके पास 1,08,11,565 रुपये (1.08 करोड़) जमा हो जाएंगे.
10000 के इंवेस्टमेंट पर जमा लेंगे इतना
वहीं अगर आप थोड़ी सेविंग्स और बढ़ाकर 5000 की जगह 10000 SIP में इंवेस्ट करते हैं, तो आप सिर्फ 21 साल में ही करोड़पति बन जाएंगे. इस दौरान इंवेस्ट किया गया अमाउंट 25,20,000 रुपये और रिटर्न से प्राप्त आय 79,10,067 रुपये होगी. यानी कि आप 21 सालों में 1,04,30,067 रुपये (1.04 करोड़) जमा लेंगे. निवेश जितना जल्दी शुरू करेंगे, उतना ही आपको फायदा मिलेगा इसलिए ज्यादातर इंवेस्टर्स कम उम्र से ही पैसे जमाने की सलाह देते हैं ताकि लॉन्ग टर्म में पावर ऑफ कंपाउंडिंग का आपको जबरदस्त बेनिफिट मिले.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
1 मई, 2025 से महंगा हो जाएगा ATM से पैसे निकालना, RBI ने इतनी बढ़ा दी इंटरचेंज फीस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

