Investment Plan: निवेशक के कई विकल्प हो जाने के बाद हर कोई ज्यादा से ज्यादा फंड जुटाने के बारे में सोच रहा है. निवेशक ऐसे स्कीमों में ज्यादा पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं, जहां कम निवेश पर अधिक मुनाफा मिले. सही तरीके से फाइनेंस प्लानिंग करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है और अधिक से अधिक अमाउंट जोड़ा जा सकता है.
अगर आप रोजमर्रा में अपने फालतू खर्च को कम करके SIP में निवेश करें तो यह काम आपका आसान हो सकता है. सिर्फ 100 रुपये का निवेश कर आप रिटायरमेंट के लिए अच्छा फंड (Retirement Fund) जुटा सकते हैं. इसके लिए आपको रेगुलर निवेश (Regular Invest) करना होगा. अगर आप बीच में निवेश करना छोड़ देते हैं तो आपको अपना टारगेट प्राप्त करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
कितना जमा करने पर मिलेंगे करोड़ों रुपये
अगर आप रोजाना का खर्च कम करके हर दिन 100 रुपये का निवेश करते हैं तो 30 दिन में SIP के तहत 3000 रुपये जमा होंगे. अब इसी पैसे को SIP के तहत हर महीने निवेश करें रिटायरमेंट तक आपको करोड़ रुपये (Crore rupees on Retirement) मिल सकते हैं. हर महीने 3 हजार रुपये 30 साल तक 12 प्रतिशत के ब्याज के पर निवेश करते हैं तो आपको 1 करोड़ 5 लाख 89 हजार रुपये मिलेंगे.
लगभग 11 लाख रुपये करना होगा निवेश
इसमें 95 लाख की रकम रिटर्न की होगी. साथ ही निवेशित आय 10 लाख 80 हजार रुपये होगी. इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि अगर आप तीस साल में करीब 11 लाख रुपये की रकम निवेश करते हैं तो आपको 1.1 करोड़ रुपये मिलेंगे. हालांकि ब्याज 12 फीसदी होना चाहिए.
रकम बढ़ाने पर मिलेगा अधिक फंड
अगर यही रकम 5 हजार रुपये महीना कर दिया जाए तो निवेशकों को 12 फीसदी ब्याज पर 35 साल की मैच्योरिटी पर 3.2 करोड़ रुपये मिलेंगे. आप जितना ही निवेश की राशि बढ़ाते हैं, फंड उतना ही अधिक जमा कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें
Mutual Funds: म्यूचुअल फंड निवेशकों ने नवंबर में SIP खातों से निकाले ₹10,000 करोड़, जानिए कितना हुआ निवेश