SIP: एसआईपी या सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान आजकल देश में निवेश का बेहद आकर्षक रूप दिख रहा है. इसके फायदों को देखते हुए भारतीय आर्थिक बाजार में इसका हिस्सा काफी बड़ा हो गया है. हाल में जारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीनों में ही एसआईपी के जरिए होने वाला निवेश 67,000 करोड़ रुपये हो चुका है. यहां हम जानेंगे कि क्या है एसआईपी और कैसे इसके जरिए कुछ सालों में शानदार कोष या रकम इक्ट्ठा कर सकते हैं. 


जानें बड़ी खबर
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) के जरिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक (अप्रैल-अक्टूबर) यानी वित्त वर्ष 2021-22 के पहले सात महीनों में SIP के जरिए 67,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है. म्यूचुअल फंड में सिप या एसआईपी का कुल योगदान तेजी से बढ़ा है और ये दोगुने से भी ज्यादा हो गया है. इसके अलावा बात की जाए मासिक आधार पर एसआईपी के कलेक्शन की तो ये अक्टूबर में अभी तक के सर्वोच्च स्तर तक पहुंच गया है. बीते अक्टूबर में ये 10,519 करोड़ रुपये पर आ गया है और म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए बूस्टर डोज का काम कर रहा है.


जानें एसआईपी की बेसिक बातें और इसे कैसे शुरू करें
एसआईपी जो 500 रुपये मासिक निवेश से भी शुरू की जा सकती है और इसके लिए आपको ज्यादा पैसा एक साथ लगाने की जरूरत नहीं है. एसआईपी शुरू करने का प्रोसेस बेहद सिंपल है और अगर आपके पास पैन कार्ड, घर के पते का प्रूफ और चेक बुक है तो आप से आसानी से शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन तरीके से भी एसआईपी शुरू की जा सकती है और इसका तरीका आप यहां जान सकते हैं.


स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
एसआईपी म्यूचुअल फंड का एक निवेश मोड है और इसके लिए आपका केवाईसी जरूर पूरा होना चाहिए. केवाईसी प्रोसेस पूरा है तो जिस कंपनी का फंड लेना है उसकी वेबसाइट पर जाएं और नया एसआईपी यानी न्यू एसआईपी का चुनाव करें. नए रजिस्ट्रेशन के लिए वहां 'रजिस्टर नाउ' पर क्लिक करें और आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा. इसमें सारी पर्सनल डिटेल्स और आपकी सारी कॉन्टेक्ट की जानकारी भरें. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए यूजरनेम और पासवर्ड जेनरेट करें. उस बैंक की डिटेल भरें जिसमे मौजूद आपके अकाउंट के जरिए एसआईपी पेमेंट होगा. अपने यूजर नेम के साथ लॉगइन करें और जो स्कीम में इंवेस्टमेंट करना है उसे सेलेक्ट कर लें. रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर और फंड हाउस से कंफर्मेशन मिलने के बाद आप एसआईपी के जरिए निवेश शुरू कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Pension Rules: फैमिली पेंशनर्स को पेंशन के लिए ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की अनिवार्यता नहीं, सरकार ने दी ये छूट



November Last Date: 30 नवंबर तक जरूर कर लें ये काम, स्कॉलरशिप से लेकर पेंशन-होम लोन से जुड़ी है खबर