SIP Scheme: SBI का कमाल, 2500 की SIP ने बना दिया करोड़पति, जानें आप कैसे कर सकते हैं निवेश
अगर आपके बच्चे का जन्म जुलाई 1999 में हुआ होता और आपने उसी समय उसके नाम से एसबीआई की इस SIP स्कीम में 2500 रुपये हर महीने निवेश कर दिए होते तो आज आपका बच्चा करोड़पति होता.
भारतीय लोगों की निवेश को लेकर मानसिकता अब बदलने लगी है. लोग अपना पैसा बैंक अकाउंट्स में रखने की बजाय अब उसे निवेश करना सही समझते हैं. खासतौर से म्यूचुअल फंड या एसआईपी में निवेश को लेकर इन दिनों निवेशकों में ज्यादा उत्साह देखा जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि निवेश के ये माध्यम कुछ ही वर्षों में निवेशकों को मालामाल कर देते हैं. चलिए, आज आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक ऐसी SIP स्कीम के बारे में बताते हैं, जिसने 2500 रुपये के निवेश को एक करोड़ रुपये से ज्यादा के फंड में बदल दिया.
कौन सी है वो स्कीम
हम एसबीआई के जिस स्कीम की बात कर रहे हैं, उसका नाम है SBI Healthcare Opportunities Fund. अगर आपने इस स्कीम में हर महीने 2500 रुपये निवेश किये होते तो 25 साल में आपका फंड 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया होता. दरअसल, इस स्कीम ने अपने निवेशकों को सालाना आधार पर 18 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जबकि, पिछले एक साल के रिटर्न की बात करें तो ये 37 फीसदी रहा है.
अब समझते हैं कि कैसे 25 साल में 2500 का निवेश एक करोड़ से ज्यादा हो गया. दरअसल, जब आप इस स्कीम में हर महीने 25 साल तक 2500 निवेश करते तो आपका कुल निवेश 7.50 लाख रुपये होता. इस रकम पर रिटर्न और ब्याज को जोड़ लें तो 25 साल में ये रकम 1.10 करोड़ रुपये हो जाता है.
25 साल में बच्चा हो गया होता करोड़पति
अगर आपके बच्चे का जन्म जुलाई 1999 में हुआ होता और आपने उसी समय उसके नाम से एसबीआई की इस SIP स्कीम में 2500 रुपये हर महीने निवेश कर दिए होते तो आज आपका बच्चा करोड़पति होता. आपको बता दें, SBI Healthcare Opportunities Fund 5 जुलाई 1999 को लॉन्च हुआ था. हाई रिस्क कैटेगिरी की यह स्कीम हेल्थ सेक्टर में निवेश करती है. हेल्थकेयर सेक्टर में इस फंड का एलोकेशन लगभग 93.23 फीसदी है. इसके अलावा केमिकल और दूसरे सेक्टर्स में भी इसका एलोकेशन है. अगर आप चाहें तो आप भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. आप ये निवेश ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: Multibagger Stock: मिल गया एल्सिड इन्वेस्टमेंट का जुड़वा भाई, एक साल में 10 हजार को बना दिया 1 करोड़ से ज्यादा