Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को भारतीय कंपनी जगत से बजट (Budget 2022) में की गई घोषणाओं का फायदा उठाने के लिए अर्थव्यवस्था में निवेश (Investment in economy) करने की बात कई है. सीतारमण ने कहा कि निवेश करने से से वृद्धि का गुणवत्तापूर्ण चक्र शुरू होगा. सीतारमण ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बजट 2022-23 में पूंजीगत व्यय बढ़ाने की घोषणा वृद्धि बनाए रखने और निजी निवेश लाने के दोहरे मकसद से की गई है.


उद्योग जगत को करना चाहिए निवेश
उन्होंने कहा कि यह निवेश का सही वक्त है और उद्योग जगत को यह मौका गंवाना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि उद्योग जगत को भी निवेश प्रोत्साहन में सरकार के साथ खड़े होना चाहिए ताकि गुणवत्तापूर्ण दौर आगे बढ़े और वृद्धि को मजबूती मिले.


कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स 22 फीसदी
उन्होंने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि इसने नाभिकीय ऊर्जा एवं अंतरिक्ष समेत कई क्षेत्रों में निवेश के दरवाजे खोलने का काम किया है. सरकार ने सितंबर 2019 में कोई कर रियायत नहीं लेने वाली कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स की दर को कम कर 22 प्रतिशत कर दिया था.


जानें क्या बोलीं वित्तमंत्री
इसके साथ नई विनिर्माण कंपनियों के लिए यह दर और भी कम 15 प्रतिशत कर दी गई थी. वित्त मंत्री ने गत मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते समय नई विनिर्माण कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स की 15 प्रतिशत की ही दर एक साल के लिए और बढ़ाने की घोषणा की.


यह भी पढ़ें:
LIC Policy: आपके पास भी है LIC की पॉलिसी तो फटाफट करें ये काम, 25 मार्च तक है मौका


Ration Card से आप भी लेते हैं फ्री अनाज तो अब मिलेगा दोगुना फायदा, सरकार ने की ये बड़ी घोषणा