लगातार अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारतीय शेयर बाजार के आकार में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. बीते दिनों भारतीय बाजार ने प्रतिष्ठित 5-ट्रिलियन डॉलर क्लब में एंट्री की है. अब एनालिस्ट भारतीय बाजार के 10 ट्रिलियन डॉलर का होने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच रामदेव अग्रवाल ने इसके बारे में भविष्यवाणी की है.
जल्द डबल होगा भारतीय बाजार
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक एवं ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल का कहना है कि अगले कुछ सालों में भारतीय बाजार का आकार डबल हो सकता है. उनका मानना है कि यह काम अगले 4 से 5 साल में हो सकता है. इसका मतलब हुआ कि अगर रामदेव अग्रवाल की भविष्यवाणी सही साबित होती है, तब अगले 4-5 साल में भारतीय बाजार का आकार 10 ट्रिलियन डॉलर के पार जा सकता है.
400 के पार निकलने की उम्मीद
बकौल दिग्गज निवेशक, एक्जिट पोल में जो रुझान मिल रहे हैं, वो उम्मीदों के अनुरूप हैं. एक्जिट पोल बिलकुल भी हैरान नहीं कर रहे हैं और अब तो इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि वास्तव में आंकड़ा 400 के करीब रह सकता है या 400 के पार भी निकल सकता है. कुछ समय पहले राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने एक्जिट पोल के अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन किया था. वही कहानी लोकसभा में दोहरा सकती है.
भाजपा को बहुमत मिलने का अर्थ
अगर भाजपा की सरकार को मजबूत जनादेश प्राप्त होता है तो वह बाजार के तेजी से बढ़ने में मददगार होगा. सत्ताधारी भाजपा के लिए स्पष्ट बहुमत का मतलब भारतीय बाजार के साइज का कुछ सालों में डबल हो जाना है. भारतीय बाजार ने हाल ही में 5 ट्रिलियन डॉलर के स्तर को छुआ और मौजूदा वैल्यू 4.95 ट्रिलियन डॉलर है. भाजपा की सरकार बनने पर यह 4-5 साल में 10 ट्रिलियन डॉलर हो सकता है.
6 महीने में 1 ट्रिलियन बढ़ा साइज
भारतीय बाजार बीते 5-6 महीने में ओवरऑल साइज को 1 ट्रिलियन डॉलर बढ़ाने में कामयाब रहा है. बीएसई ने पिछले साल नवंबर के अंत में और एनएसई ने दिसंबर 2023 की शुरुआत में पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के स्तर को पार किया. उसके बाद मई 2024 में बीएसई ने जीवन में पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर के स्तर को हासिल किया. इस गति को देखते हुए रामदेव अग्रवाल की भविष्यवाणी का सच होना मुश्किल नहीं लगता है.
ये भी पढ़ें: इन सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, अब रिटायर होने पर मिलेंगे पहले से ज्यादा पैसे