SJVM OFS: एसजेवीएन (SJVN) के ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) को पहले दिन गैर रिटेल निवेशकों ( Non Retail Investors) का शानदार रेस्पांस मिला है. शुक्रवार को रिटेल निवेशक ऑफर फॉल सेल में आवेदन कर सकेंगे. लेकिन गुरुवार 21 सितंबर 2023 को एसजेवीएन के स्टॉक प्राइस 13.09 फीसदी या 12.78 रुपये की गिरावट के साथ 71.05 रुपये बंद हुआ है.
बुधवार 20 सितंबर के स्टॉक मार्केट (Stock Market) के बंद होने के एसजेवीएन (SJVN) के ऑफर फॉर सेल लाने की घोषणा की गई, इस ऑफर फॉर सेल के लिए 69 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया गया जो बुधवार के क्लोजिंग प्राइस से 16 फीसदी डिस्काउंट पर था. बुधवार को स्टॉक 81.75 रुपये पर बंद हुआ था. ऑफर फॉल सेल इस डिस्काउंट पर लाने के ऐलान के बाद गुरुवार को स्टॉक की जबरदस्त पिटाई हुई. निवेशकों ने कम दाम पर ऑफर फॉल सेल में शेयर खरीदने के लिए ऊंचे प्राइस पर शेयर बेचे. 69 रुपये प्रति शेयर पर ओएफएस लाने के चलते एसजेवीएन (SJVN) के ऑफर फॉर सेल को अच्छा रेस्पांस मिल रहा है.
एसजेवीएन जिसे पहले सतलुज जल विद्युत निगम के नाम से जाना जाता था. सरकार कंपनी में 2.5 फीसदी हिस्सेदारी जिसे 9.66 शेयर्स शामिल है उसे बेचने के लिए ऑफर ऑफ सेल लेकर आई है. साथ ही सरकार के ये ऑप्शन है ज्यादा सब्सक्रिप्शन के बाद 9.66 करोड़ शेयर्स बेच सकती है. अप्रैल -जून तिमाही के खत्म होने के बाद सरकार के पास कंपनी में 86.7 फीसदी स्टेक था. सेबी की रेग्यूलेटरी नियमों के तहत किसी भी कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग कम से कम 25 फीसदी होना चाहिए.
ऑफर फॉर सेल में 25 फीसदी ऑफर म्यूचुअल फंड्स बीमा कंपनियों और 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिये रिजर्व रखा गया है. शुक्रवार को रिटेल निवेशकों ऑफर फॉर सेल में आवेदन कर सकते हैं. हाल के दिनों में सरकारी कंपनियों के शेयरों के भाव पर जोरदार उछाल देखने को मिला है. जिसके बाद ये उम्मीद की जा रही है कि सरकार इन सरकारी कंपनियों का ऑफर फॉर सेल ला सकती है जिससे वो अपनी हिस्सेदारी घटाकर मोटी कमाई कर सके.
ये भी पढ़ें