शेयर बाजार (Stock Market) आपको राजा से रंक और रंक से राजा बना सकता है. कई ऐसे लोग आपको मिल जाएंगे, जिन्होंने स्टॉक मार्केट से बंपर पैसा कमाया. वहीं, कुछ ऐसे लोग भी मिल जाएंगे जिन्होंने शेयर बाजार में अपना सबकुछ गंवा दिया.


हालांकि, स्टॉक मार्केट में गंवाना या कमाना, दोनों ही चीजें आपकी मार्केट की समझ और ज्ञान पर निर्भर करती हैं. अगर मार्केट या किसी एक स्टॉक को लेकर आपकी समझ और ज्ञान अच्छा है तो आप उससे जमकर पैसा कमा सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने अपने निवेशकों को सिर्फ 6 महीने में 200 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है.


कौन सा है वो मल्टीबैगर स्टॉक


हम जिस मल्टीबैगर स्टॉक की बात कर रहे हैं उसका नाम है Sky Gold Ltd. जेम्स एंड ज्वेलरी क्षेत्र में काम करने वाली इस कंपनी के शेयर ने बीते 6 महीने में 255 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं एक साल में इस कंपनी के शेयर ने 339 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बीते 5 वर्षों की बात करें तो इस शेयर ने अपने निवेशकों को 1740 पर्सेंट का शानदार रिटर्न दिया है. 6 जनवरी 2023 को इस कंपनी के एक स्टॉक की कीमत 224 रुपये थी, जो आज बढ़कर 4120 रुपये हो गई है. यानी 1700 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न.


1 लाख का बना दिया 20 लाख


अगर किसी ने स्काई गोल्ड शेयर में 6 जनवरी 2023 को 1 लाख 12 हजार रुपये इनवेस्ट किए होतो तो आज की डेट में वह पैसा 20 लाख 60 हजार रुपये हो जाता. इतना ज्यादा रिटर्न आपको ना सोना में, ना चांदी में और ना ही किसी प्रॉपर्टी में मिल सकता है.


स्काई गोल्ड के फंडामेंटल्स कैसे हैं?


स्काई गोल्ड शेयर के फंडामेंटल्स की बात करें तो इसका मार्केट कैप 6008 करोड़ है. जबकि, स्टॉक का पीई 74.6 है. शेयर का आरओसीई 18.7 फीसदी है. वहीं स्टॉक की बुक वैल्यू 254 रुपये है. स्काई गोल्ड के आरओई की बात करें तो ये 23.6 फीसदी है. वहीं शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें: Stock Market Opening: शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी, सेंसेक्स 1000 अंक चढ़कर 80 हजार के पार खुला