नई दिल्लीः बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी है और आज छठें दिन बाजार में कारोबार गिरावट के साथ बंद हुआ है. पीएनबी बैंक के घोटाले के बाद पीएसयू बैंकों में गिरावट का जो दौर चालू हुआ वो थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी पीएसयू बैंकों में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ. स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में भी अच्छी खासी कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है.



कैसी रही बाजार की चाल
आज के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 284 अंक यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 33,033 पर जाकर कारोबार बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 95.05 अंक यानी 0.93 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,154 पर जाकर बंद हुआ है.


सेक्टोरियल इंडेक्स
एफएमसीजी शेयरों की 0.65 फीसदी की तेजी के अलावा आज बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. सबसे ज्यादा 3.5 फीसदी की गिरावट पीएसयू बैंकों में देखी गई है और इंफ्रा शेयरों में 1.84 फीसदी और एनर्जी शेयरों में 1.64 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वहीं फार्मा शेयरों में 1.10 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार बंद हुआ है.


निफ्टी के शेयरों का हाल
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के 50 में से 14 शेयरों में तेजी के साथ और बाकी 36 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में एचसीएल टेक 1.84 फीसदी ऊपर रहा और आईटीसी 1.27 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में करीब 1 फीसदी और मारुति सुजुकी के शेयरों में 0.91 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.


आज निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदानी पोर्ट्स सबसे ज्यादा 6.45 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हुआ है और एसबीआई में 3.84 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई है. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 3.37 फीसदी की गिरावट रही. भारती एयरटेल 2.65 फीसदी नीचे बंद हुआ है.