Cabinet Minister Piyush Goyal : केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने सोमवार को छोटी कंपनियों से पूंजी जुटाने का विकल्प बढ़ाने के लिए गिफ्ट सिटी का उपयोग कर दोहरी सूचीबद्धता पर विचार करने की बात कही है. मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि छोटी कंपनियों के पास गांधीनगर के गिफ्ट सिटी में मुख्य शेयर बाजार के एसएमई (लघु एवं मझोले उद्यम) मंचों पर सूचीबद्ध होने का विकल्प है.


पूंजी जुटाने पर होगा गौर 


मंत्री पीयूष गोयल ने बीएसई के एसएमई मंच पर 400वीं कंपनी के सूचीबद्ध (400th Company Listed On BSE SME Platform) होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पूंजी जुटाने और विकल्पों पर गौर करने की जरूरत है. इससे छोटी कंपनियों को गति मिल सकती है. गोयल ने कहा कि आप गिफ्ट सिटी में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र पर गौर कर सकते हैं. हमें यह भी देखने की जरूरत है कि क्या हम इन कंपनियों में से कुछ को गिफ्ट सिटी मंच पर सूचीबद्ध होने या मुंबई और गिफ्ट सिटी में दोहरी सूचीबद्धता की संभावना टटोलने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि दोहरी सूचीबद्धता से घरेलू पूंजी के साथ-साथ उन कंपनियों से अंतरराष्ट्रीय कोष जुटाने में मदद मिलेगी, जो वहां अपनी इकाई स्थापित कर चुकी हैं या उसकी प्रक्रिया में है.


150 छोटी कंपनियां हुई लिस्टेड 


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि एसएमई मंच की काफी संभावना है और हमें इसके बेहतर तरीके से प्रचार-प्रसार पर भी ध्यान देने की जरूरत है. हमें और घरेलू निवेशकों के साथ अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को जोड़ने की आवश्यकता है. उन्होंने इसका जिक्र किया कि 150 छोटी कंपनियां पहले एसएमई मंच पर सूचीबद्ध हुईं और अब वे मुख्य मंच पर कारोबार कर रही हैं.


ये बनेंगे यूनिकॉर्न 
उद्योग मंत्री ने कहा कि देश में इस समय में 100 से अधिक यूनिकॉर्न (1 अरब डॉलर या उससे अधिक मूल्यांकन वाले) और 70 से 80 सूनीकॉर्न हैं जो यूनिकॉर्न बनने के रास्ते पर हैं. सूनीकॉर्न उन स्टार्टअप को कहते हैं, जिनमें यूनिकॉर्न बनने की क्षमता और संभावना होती हैं.


ये भी पढ़ें


2000 Rupee Currency Notes: आपके पास भी है 2000 रुपये का नोट, तो ये खबर जानना है आपके लिए बेहद जरुरी!


Home Loan: घर खरीदने के लिए ऐसे चुने सबसे सस्ता होम लोन, आपको नहीं होगी परेशानी, ये स्टेप करें फॉलो