Term Deposit Interest Rate: इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बढ़ाई अपनी ब्याज दर, टर्म डिपॉजिट पर आपको मिलेगा इतना फायदा
Rate of Interest Increased: ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी सबसे पॉपुलर स्कीम रेजिडेंट टर्म डिपॉजिट (Resident Term Deposits ) पर अपने ग्राहकों को बड़ा फायदा देने की कोशिश की है.
![Term Deposit Interest Rate: इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बढ़ाई अपनी ब्याज दर, टर्म डिपॉजिट पर आपको मिलेगा इतना फायदा Small Finance Bank Rate of Interest know about the benefit of rate of interest of resident term deposit interest rates increase offering 7 percent Term Deposit Interest Rate: इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बढ़ाई अपनी ब्याज दर, टर्म डिपॉजिट पर आपको मिलेगा इतना फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/37d1d25783782d008e14d96f4b049396_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Small Finance Bank Rate of Interest: स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा फायदा देने की कोशिश की है. इन बैंकों के रेट ऑफ इंटरेस्ट कई बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों से भी ज्यादा है. पहले जैसे बड़े बैंकों में पैसे जमा करने पर डिपॉजिट स्कीम (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) का फायदा मिलता है वैसे ही छोटे बैंकों पर भी आजकल वहीं लाभ मिल रहे हैं. इस सभी फायदों के कारण आजकल लोग स्मॉल फाइनेंस बैंक में पैसे जमा कराना पसंद कर रहे हैं. इन स्मॉल फाइनेंस बैंक में से एक बैंक है ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF SFB) जिसमें रेजिडेंट, नॉन रेजिडेंट ऑर्डिनरी (NRO) और नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल या NRE अकाउंट पर बैंक ने रेट ऑफ इंटरेस्ट (Rate of interest) में बदलाव किए हैं.
इस बैंक ने अपनी सबसे पॉपुलर स्कीम रेजिडेंट टर्म डिपॉजिट (Interest Rates for Resident Term Deposits) पर अपने ग्राहकों को बड़ा फायदा देने की कोशिश की है. बैंक अपने ग्राहकों को स्कीम रेजिडेंट टर्म डिपॉजिट पर 4 प्रतिशत से लेकर 5.25 प्रतिशत तक रेट ऑफ इंटरेस्ट दे रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन (Interest Rates for Senior Citizen) के लिये इस स्कीम के तरह स्पेशल ऑफर (Special Offer) है. इसके तरत बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 4.50 प्रतिशत से लेकर 5.75 प्रतिशत तक ब्याज दर दे रहा है.
यह सभी रेट ऑफ इंटरेस्ट 2 करोड़ से कम की राशि के लिए लागू किया गया है. बैंक 7 दिन से 3653 दिन तक 5.75 प्रतिशत तक का ब्याज दर दे रहा है. अगर इस बैंक में टर्म डिपॉजिट 365 से 366 दिनों में मैच्योर हो रहा है, उसमें ग्राहकों को सबसे ज्यादा 6.50 प्रतिशत का रेट ऑफ इंटरेस्ट दिया जा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को यह लाभ 7 प्रतिशत तक का दिया जा रहा है. यह सभी दरें 20 दिसंबर 2021 से ही लागू हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: Personal Loan: आपको चाहिए पर्सनल लोन तो इस तरह आधार और पैन कार्ड की लें मदद
सामान्य रेट ऑफ इंटरेस्ट (Normal Rate of interest) ये है
आपको बता दें कि 7 से 14 दिनों की राशि पर रेट ऑफ इंटरेस्ट 4 प्रतिशत दिया जाता है. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 4.5 प्रतिशत का रेट ऑफ इंटरेस्ट मिल रहा है. वहीं 15 दिन से 59 दिन के टर्म डिपॉजिट (Term Deposit) पर 4.5 प्रतिशत का रेट ऑफ इंटरेस्ट है. 60 से 90 दिनों के लिए टर्म डिपॉजिट पर सामान्य रेट 5.25 प्रतिशत रेट ऑफ इंटरेस्ट मिल रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 5.75 प्रतिशत का रेट ऑफ इंटरेस्ट मिल रहा है. 91 दिन से 181 दिन के लिए पैसे जमा करने पर आपको 5.5 प्रतिशत कर का रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलेगा. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 6 प्रतिशत तक का ब्याज दर मिलेगा. 182 दिनों के लिए 5 और 5.5 प्रतिशत का रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलेगा. वहीं 183 दिन से 363 दिनों के सामान्य व्यक्ति को 5.75 और वरिष्ठ नागरिक को 6.25 प्रतिशत का रेट ऑफ इंटरेस्ट मिलेगा.
ये भी पढ़ें: LIC Policy: कम आय वालों के लिए एलआईसी की यह स्कीम है बेहद खास, इसमें निवेश पर मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)