Grocery Stores: बड़े रिटेल स्टोर्स के बावजूद छोटे ग्रॉसरी स्टोर्स की धमक बरकरार, छोटे किराना दुकानों ने की सबसे ज्यादा बिक्री
Grocery Business in India: कोविड के बाद छोटे किराना स्टोर्स से खरीदारी एक बार फिर बढ़ रही है. किराना स्टोर फिर से बड़े सेलर बनके उभर रहे हैं.
Small Grocery Stores: कोविड महामारी के बाद सबसे ज्यादा जिस बिजनेस पर असर हुआ था, वह गॉसरी स्टोर का कारोबार था. लोग ऑनलाइन ज्यादा चीजें खरीदना पसंद कर रहे थे, लेकिन इसके बाद भी एफएमसीजी स्टोर का कारोबार मजबूती से बढ़ा है. रिसर्चर NielsenIQ और फाइनेंशियल टॉप एफएमसीजी फर्म के रिजल्ट के मुताबिक, उच्च उत्पाद स्टॉकिंग के साथ रौनक लौट रही है.
इंडस्ट्रीज एग्जीक्यूटिवज का कहना है कि स्माल स्टोर, किराना जैसा बिजनेस में मजबूत बढ़ोतरी हो रही है. भारत के नगरी और शहरी क्षेत्रों में आमदनी के लिए नई दुकाने और कारोबार शुरू हो रहे हैं. वहीं FMCG कंपनियों का कहना है कि वे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूशन पर विश्वास रखते हैं.
स्माल गॉसरी बिजनेस में बड़ी ग्रोथ
NielsenIQ ने मार्च की तिमाही की जानकारी देते हुए कहा कि स्माल ग्रॉसरी बिजनेस का वैल्यूम ग्रोथ 1.9 फीसदी बढ़ा है. चार तिमाहियों के बाद इस कारोबार में बढ़ोतरी देखी गई है. मॉर्डन ट्रेड में पॉजिटिव ग्रोथ हुआ है और 14.6 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा है. NielsenIQ के मुताबिक, पिछले एक साल में पहली बार पारंपरिक व्यापार में एक बदलाव देखा जा रहा है, यह छोटी बिजनेस के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि काफी समय से ये कारोबार दबाव में था.
ईकॉमर्स की ग्रोथ रेट सबसे तेज
आधुनिक व्यापार और ईकॉमर्स बिजनेस वाली कंपनियों के रिजल्ट से जानकारी होती है कि डाबर, पार्ले प्रोडक्ट्स और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स समेत ज्यादातर एफएमसीजी कंपनियों की कुल सेल का पांचवां हिस्सा है, जिसमें ईकॉमर्स कारोबार की विकास दर सबसे तेजी है.
कंपनियों के ग्रोथ रेट
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के लिए, ई-कॉमर्स का योगदान FY22 में बिक्री के 7.3 फीसदी से बढ़कर 31 मार्च को समाप्त पिछले वित्त वर्ष में 9 फीसदी थी, जिसका आधुनिक व्यापार अब बिक्री का 14 फीसदी है. इसके एक साल पहले आधुनिक व्यापार में 21 फीसदी की ग्रोथ थी. वहीं ई-कॉमर्स में 32 फीसदी का विस्तार हुआ. हिंदुस्तान यूनिलीवर के लिए डिजिटल सेल अकाउंट 30 फीसदी बढ़ा है, जिसका एक साल पहले ग्रोथ 20 फीसदी पर था. इसी तरह Coca-Cola's India का प्रोडक्ट्स 300,000 रिटेल स्टोर पर सप्लाई किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें