Post Office Small Saving Scheme: पोस्ट ऑफिस में निवेश करने वाले लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. स्माल सेविंग्स स्कीम के तहत आने वाले पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सीनियर सिटीजन स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना, NSC और KVP आदि सरकारी योजनाओं के ब्याज में सरकार इस महीने के अंत तक इजाफा कर सकती है. सरकार ने इन छोटी बचत योजनाओं में काफी समय से कोई बदलाव नहीं किया है. ऐसे में सरकार इन छोटी बचत योजनाओं के ब्याज में संशोधन कर सकती है. 


भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बार-बार बढ़ोतरी होने के कारण मई 2022 से बैंक के एफडी में बढ़ोतरी हो रही है. इस कारण बहुत से बैंक कुछ टेन्योर के लिए 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं. बैंक फिक्स डिपॉजिट के ब्याज में बढ़ोतरी से ज्यादातर निवेशक बैंक योजनाओं में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं. 


छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह 


पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं को लेकर हर तिमाही में ब्याज दर संशोधित किया जाता है. हालांकि कोविड के दौरान से ही इन बचत योजना के ब्याज को अपरिवर्तित रखा गया है. साल 2022 में कुछ योजनाओं के ब्याज में इजफा किया गया था, लेकिन ज्यादातर ब्याज योजनाओं को अपरिवर्तित रखा गया है. जनवरी से मार्च 2023 के दौरान छोटी बचत योजना के तिमाही चलेगी. ऐसे में नए साल पर सरकार इन ब्याज दरों में इजाफा कर सकती है. इसके अलावा, मुद्रास्फिति में बढ़ोतरी से भी छोटी बचत योजनाओं के ब्याज में इजाफा हो सकता है. साथ ही आरबीआई के रेपो रेट में करीब 2 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी भी एक वजह हो सकती है.


कितना बढ़ सकता है ब्याज 


कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि सरकार साल 2022 के दौरान ब्याज दर को बढ़ा सकती है. सरकार यह बढ़ोतरी करीब 1 फीसदी तक कर सकती है. आइए जानते हैं किस योजना में कितनी बढ़ सकती हैं ब्याज दरें... 



  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड के ब्याज को 7.1 फीसदी से लेकर 7.72 तक बढ़ सकता है.

  • एक साल के टर्म डिपॉजिट पर 5.5 ब्याज मिल रहा है, जिसे 6.09 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है.

  • दो साल की टर्म डिपॉजिट पर 5.7 ब्याज है और यह 6.33 प्रतिशत तक बढ़ सकता है.

  • 5 साल की टीडी पर 6.7 प्रति​शत से 7.29 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है.

  • आरडी के ब्‍याज को 5.8 प्रतिशत से लेकर  6.57 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है.

  • एमआईएस पर मिलने वाला ब्‍याज 6.7 प्रतिशत से 7.25 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है.

  • केवीपी पर मिलने वाले ब्‍याज को 7 से 7.47 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है.

  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का इंट्रेसट रेट 7.6 फीसदी से 8.06 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है.

  • सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम की ब्‍याज र 7.6 प्रतिशत से 8.22 फीसदी तक बढ़ाई जा सकती है. 


(ये संभावित दरें हैं जो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं. वास्‍तविक दरें भिन्‍न भी हो सकती हैं)


यह भी पढ़ें
Small Saving Account:  फ्रीज हो गया PPF, सीनियर सिटीजन सेविंग खाता, जानिए कैसे करें बंद