Deadline for linking Aadhaar to Small Saving Scheme: छोटी बचत योजना में निवेश करने वालों के लिए 30 सितंबर, 2023 की तारीख बहुत अहम है. पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund), सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) आदि जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम के निवेशकों को अपने खाते से जुड़े एक जरूरी काम को निपटाना बहुत आवश्यक है. ऐसा न करने पर आपको भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में निवेश के लिए आधार को जरूरी कर दिया है. ऐसे में जिन खातों में आधार की जानकारी अपडेट नहीं है, उनमें जानकारी जल्द अपडेट करा लें.


1 अक्टूबर को फ्रीज हो जाएगा खाता


सरकार ने इसके लिए 30 सितंबर, 2023 की डेडलाइन तय की है. अगर आपके PPF, SSY, NSC जैसी स्मॉल सेविंग खाते में आधार के डिटेल्स को अपडेट नहीं किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में आपके खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा. इसके बाद यह खाते तब तक फ्रीज रहेंगे, जब तक कि आप आधार की जानकारी अपडेट नहीं कर देते हैं.


छोटी बचत योजनाओं के लिए आधार है जरूरी-


वित्त मंत्रालय ने 31 मार्च, 2023 को एक अधिसूचना जारी करके बताया है कि स्मॉल सेविंग स्कीम जैसी पीपीएफ (PPF), एसएसवाई (SSY), NSC आदि जैसी स्कीमों में निवेश करने के लिए अब आधार और पैन आवश्यक हो गया है. ऐसे में 1 अप्रैल, 2023 के बाद खोले गए सभी खातों में यह जानकारी अपडेट करना अनिवार्य था. वहीं 1 अप्रैल से पहले खोले गए अकाउंट्स में अगर यह जानकारी अपडेट नहीं है तो इसे अपडेट करने की डेडलाइन 30 सितंबर तक की गई है. इसके बाद 1 अक्टूबर से इस तरह के खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा और आधार पैन डिटेल्स डालने के बाद भी उसे दोबारा चालू किया जाएगा.


खाता फ्रीज होने पर होगा ये नुकसान


अगर आप खाते में आधार की जानकारी नहीं दर्ज करते हैं तो ऐसे खातों को पोस्ट ऑफिस फ्रीज कर देगा. ऐसे में ग्राहकों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. खाता फ्रीज होने के बाद SSY या PPF अकाउंट में आप पैसे जमा नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही इस तरह के खाते पर सरकार आपको ब्याज का लाभ भी नहीं देगी. ऐसे में डेडलाइन खत्म होने से पहले ही आज इस काम को निपटा लें.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Rate: पटना, लखनऊ में सस्ता तो जयपुर में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें प्रमुख शहरों के नए रेट