नई दिल्लीः स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर सरकार ने ब्याज दरों का एलान किया है और इसके तहत ग्राहकों के लिए ये खुशखबरी है कि इन छोटी बचत योजनाओं के इंटरेस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. स्मॉल सेविंग स्कीमों में पीपीएफ, सुकन्या स्मृद्धि योजना और एनएससी के साथ केवीपी यानी किसान विकास पत्र के लिए पहले वाली ब्याज दरों को ही बरकरार रखा गया है.


हर तिमाही पर तय होती है ब्याज दरें
बता दें कि हरेक तिमाही पर सरकार छोटी बचत स्कीमों के लिए ब्याज दरों का एलान करती है और इस बार जो ब्याज दरें तय की गई हैं वो दिसंबर 2019 तक लागू रहेंगी. वित्त मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा है कि वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही के लिए ब्याज दरें वो ही रहेंगी जो दूसरी तिमाही में थी. दूसरी तिमाही यानी 1 जुलाई 2019 से 31 सितंबर 2019 तक जो दरें लागू थी वहीं दरें 1 अक्टूबर 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक लागू रहेंगी.


19 महीने के निचले स्तर पर आया GST कलेक्शन, सितंबर में घटकर 91,916 करोड़ रुपये हुआ


PPF और NSC पर 7.9% की दर से ब्याज
चूंकि सरकार ने इस तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है तो पीपीएफ और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानी एनएसएसी पर पहले की ही तरह 7.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलता रहेगा.



कॉल आने पर सिर्फ 25 सेकेंड के लिए बजेगी फोन की घंटी, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया ने कम किया ‘रिंग टाइम’


पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर ब्याज
एक से तीन साल के पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी की दर से ब्याज दर पहले की तरह ही मिलती रहेगी. इसके अलावा 5 साल के टर्म डिपॉजिट के लिए 7.7 फीसदी ब्याज दर मिलती रहेगी. ये स्कीम अन्य छोटी बचत योजनाओं की तुलना में बेहतर इंटरेस्ट देने वाली साबित होती हैं.


किसान विकास पत्र
किसान विकास पत्र यानी केवीपी पर सरकार पहले की ही तरह 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता रहेगा.


अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए RBI ने फिर दिलाया भरोसा, कहा- बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित है


सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना पर ग्राहकों को 8.4 फीसदी की दर से इंटरेस्ट मिलता रहेगा.


सीनियर सिटीजन स्कीम
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में सब्सक्राइबर्स को 8.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.


वित्त मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा है कि दरों में बदलाव न होने से 1 अक्टूबर 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक ये दरें लागू रहेंगी.


Jio का दीवाली धमाका ऑफरः 4जी फोन का दाम आधा किया, जानें कितने में खरीद सकते हैं