SmallCap Stocks Correction: स्मॉलकैप स्टॉक्स में जोरदार तेजी की बदौलत स्मॉलकैप इंडेक्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. अप्रैल 2023 के बाद से ही बीएसई स्मॉलकैप 250 में एकतरफा तेजी देखी जा रही है. लेकिन सेबी रजिस्टर्ड पोर्टफोलियो मैनेजर ने अपने स्टडी में पाया कि इन स्मॉलकैप कंपनियों की कमाई के लगातार फ्लैट यानि सपाट रहने के चलते स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट आ सकती है.

  


जरूरत से ज्यादा नहीं करें स्मॉल कैप स्टॉक्स में निवेश


कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने 1 दिसंबर 2017 से लेकर 11 जुलाई 2024 के बीच की अवधि के डाटा का अध्ययन किया है. कंपनी ने स्मॉलकैप में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एडवाइजरी जारी किया है. इस एडवाइजरी में  कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल ने निवेशकों से स्मॉल कैप्स में ज्यादा निवेश यानि ओवर-अलोकेट करने से बचने की सलाह दी है. अपने एडवाइजरी में कैपिटलमाइंड ने निवेशकों को केवल स्मॉल-कैप स्टॉक्स में निवेश नहीं करने को कहा है. बेहतर रणनीति के जरिए प्रूडेंट डायवर्सिफिकेशन से बेहतर पोर्टफोलियो तैयार बनाने में मदद मिलेगी जिससे किसी भी तूफान का सामना किया जा सकेगा और लंबी अवधि के लिए निवेशित रहना बेहतर रहेगा. 


स्मॉलकैप स्टॉक्स में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव


कैपिटलमाइंड के मुताबिक जब भी बाजार में गिरावट आएगी उस समय लॉर्जकैप के मुकाबले सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव स्मॉलकैप स्टॉक्स में देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा, बाजार चक्र के समान चलता है ऐसे में अपने पोर्टफोलियो को पर्याप्त समय देने की जरूरत है. बुरे वक्त के दौरान टिके रहना चाहिए जिससे जब अच्छे दिन आए तो बेहतर रिटर्न मिल सके. 


अच्छे स्टॉक्स चुनना है जरूरी


अपने एडवाइजरी में कैपिटलमाइंड ने कहा, लार्जकैप के अलावा, अच्छे स्टॉक्स भी खरीदना जरूरी है. केवल इंडेक्स खरीदने से काम नहीं चलेगा. यही कारण है कि म्यूचुअल फंड्स में जिन स्मॉलकैप फंड के बेहद सक्रिय तौर पर मैनेज किया जा रहा है ने इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. जबकि एक्टिव लार्जकैप म्यूचुअल फंड इंडेक्स के समान चलते हैं.   


निवेशक करें पोर्टफोलियो तैयार


कैपिटलमाइंड ने अपने एडवाइजरी में निवेशकों से कहा, हमारा मानना है कि लंबी अवधि में निवेश के लिए डायवर्सिफायड पोर्टफोलियो सबसे बेहतर प्दर्श करता है खासतौर से स्मॉलकैप के केस में. इसलिए या तो म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश करना बेहतर रहेगा या फिर 20 स्मॉलकैप स्टॉक्स का पोर्टफोलियो तैयार करना चाहिए. 


ये भी पढ़ें 


GST On Health Insurance: लाइफ-हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी के खिलाफ विपक्ष का बड़ा प्रदर्शन, 3 साल में सरकार ने वसूले 24530 करोड़ रुपये