भारत में बड़ी संख्या में लोग खेती के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. आज भी देश की बड़ी आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है और उनकी जिंदगी खेती पर निर्भर करती है. भारत की जीडीपी में एग्रीकल्चर सेक्टर का करीब 17 से 18 प्रतिशत का योगदान है. ऐसे में सरकार किसानों को कई तरह की सुविधा देती है जिससे किसानों को आर्थिक मदद मिल सके. देश में किसानों की मदद करने के लिए केंद्र सरकार और अलग-अलग राज्य सरकार कई तरह की स्कीम्स चलाती है. इस स्कीम्स के जरिए किसानों को आर्थिक और कृषि में इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे खाद, फर्टीलाइजर आदि को भी कम दाम में उपलब्द कराती है. इसके अलावा सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि जैसे स्कीम भी चलाती है.


अगर किसान चाहें तो केंद्र सरकार की मदद से कृषि उपकरणों पर करीब 50 से 80 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं. केंद्र सरकार कृषि आधुनिक उपकरणों की खरीद पर करीब 50 से 80 प्रतिशत की छूट देती है. अगर आप भी कृषि उपकरणों को खरीदना चाहते हैं तो स्माम किसान योजना का लाभ उठा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं स्माम किसान योजना के बारे में-


स्माम किसान योजना का लाभ कौन लोग उठा सकते हैं?
स्माम योजना का लाभ देश में खेती करने वाला कोई भी किसान उठा सकता है. इस योजना में महिला किसान भी आवेदन कर सकती है. इस स्कीम के जरिए केंद्र सरकार किसानी के लिए इस्तेमाल होने वाले आधुनिक उपकरणों के दाम पर मार्केट रेट से करीब 50 से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी देती है. बता दें कि ज्यादा पैदावार के लिए सरकार किसानों से खेती में आधुनिक उपकरणों को यूज करने का प्रोत्साहन देती है. ऐसे में गरीब किसान भी खेती की यह चीजें खरीद पाएं और इसे इस्तेमाल कर पाएं इसलिए सरकार इन उपकरणों पर यह सब्सिडी दे रही है.  


स्माम किसान योजना का लाभ लेने की पात्रता-
-आपको बता दें कि सरकार उन किसानों को इस योजना का लाभ देती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं.
-ऐसे में अगर वह इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
-इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करके आप योजना में सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं.
-इस योजना के तहत किसानों को कृषि उपकर्ण खरीदने में आसानी होगी.
-इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ आरक्षित वर्ग को मिलता है.


स्माम किसान योजना के जरूरी डॉक्यूमेंट-
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
किसान की जमीन का विवरण
बैंक पासबुक
मोबाइल नंबर
जाति प्रमाण पत्र
पोसपोर्ट साइट फोटो


स्माम किसान योजना आवेदन का तरीका-
-इस योजना का फायदा उठाने के लिए https://agrimachinery.nic.in/ पर क्लिक करें.
-यहां आपको Registration ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपको फॉर्मर ऑप्शन चुनना होगा.
-इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको एक पेज खुलेगा.
-यहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
-इसके बाद आपना नाम, आधार नंबर फिल करना होगा.
-इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी फिल कर दें.
-आखिर में सब्मिट बटन दबा दें. आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.


ये भी पढ़ें-


SBI की टैक्स डिपॉजिट स्कीम में करें निवेश, ज्यादा रिटर्न के साथ मिलेंगे कई फायदे


31 मार्च से पहले वित्त वर्ष 2021-22 का भर दें इनकम टैक्स रिटर्न, बाद में नहीं मिलेगा मौका