निवेश जीवन में जितनी जल्दी शुरू करें उतना बेहतर हैं. नौकरी लगते ही निवेश के बारे में सोचना चाहिए और जल्द शुरू कर देना चाहिए. लेकिन यह याद रखें कि सिर्फ बैंक में पैसे जमा करा देने भर से आपको ज्यादा फायदा नहीं होगा. अधिक फायदों के लिए आपको निवेश के दूसरे विकल्पों को चुनना चाहिए. हम आपको बता रहे हैं कि आप निवेश की प्लानिंग बनाते समय किन बातों का ध्यान रखें.
सैलरी कम हो तो भी शुरू करें निवेश
निवेश शुरू करने के लिए कभी यह न सोचे की आपकी सैलरी कम है या आपके खर्च बहुत ज्यादा है. निवेश को कभी टालना नहीं चाहिए आप कम निवेश के साथ शुरूआत कर सकते हैं. अगर कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम 100 रुपये या 500 रुपये की एसआईपी से म्यूचुअल फंड में भी निवेश करना शुरू कर दें
आपको अगर शेयर बाजार की थोड़ी बहुत जानकारी है तो सीधे शेयर बाजर में निवेश करें. इसमें निवेश करने पर दो फायदे होंगे एक तो आपके पैसे जमा होंगे दूसरे आपकी निवेश की आदत बनेगी.
कर्ज निपटाएं
निवेश करने से पहले अपने सभी कर्जों को निपटा देना चाहिए. ऐस करने से आपके सिर से एक बड़ी जिम्मेदारी हट जाएगी और पूरी तरह से निवेश पर ध्यान दे पाएंगे.
हमेशा नई जानकारी हासिल करते रहें
शेयर बाजार के बारे में अच्छी जानकारी हासिल करें, खुद को अपडेट रखें. अक्सर इस तरह की खबरें मीडिया में आती हैं कि यह शेयर एक ही महीने में दोगुना हो गया, लेकिन ऐसी खबर सुनकर निवेश नहीं करना चाहिए. आपक पैसा गंवा सकते हैं. आपको पता होना चाहिए कि किसी शेयर ने इतना अधिक रिटर्न क्यों दिया। इस बात की जानकारी भी होनी चाहिए कि आगे वह रिटर्न देगा या फिर अब उसका गिरने का वक्त है. इसलिए जरूरी है कि आप लगतार अपने निवेश के प्रति सतर्क रहें.
यह भी पढ़ें:
मेगन मार्केल का खुलासा- साल की शुरुआत में हुआ था मिसकैरेज, बोलीं- बच्चे को खोना मतलब असहनीय दर्द