(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Credit Score Formula: ऐसे सुधारें अपना खराब क्रेडिट स्कोर, कभी नहीं आएगी परेशानी, फॉलो करें ये स्टेप
Credit Score: खराब या कम क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों को बैंक जल्दी लोन नहीं देती है. अगर उस व्यक्ति क़ो बैंक लोन दे भी दे तो उसके लिए अधिक ब्याज दर वसूली जाती है.
Credit Score Report Download: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं और अगर आपक़ो क्रेडिट स्कोर (Credit Score) के बारे में जानकारी नहीं है, तो ये खबर आपके लिए है. यहां आपको Credit Score के साथ ख़राब क्रेडिट स्कोर क़ो ठीक करने के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.
क्या होता है क्रेडिट स्कोर
खराब या कम क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्तियों को बैंक जल्दी लोन नहीं देती है. अगर उस व्यक्ति क़ो बैंक लोन दे भी दे तो उसके लिए अधिक ब्याज दर वसूली जाती है. औम तौर पर 750 और उससे ज्यादा स्कोर को अच्छा माना जाता है. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स को अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए अपने कार्ड के बिल के भुगतान में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी चाहिए. अगर आप का क्रेडिट स्कोर कम है तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिन्हें अपना कर आप अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ा सकते हैं.
हर EMI क़ो समय पर भरें
पैसा बाज़ार डॉट कॉम (Paisabazar.com) की प्रोडक्ट चीफ राधिका बिनानी का कहना हैं कि जब भी कोई बैंक या कंपनी किसी व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर का हिसाब लगाती है तो वो सबसे पहले व्यक्ति के द्वारा क्रेडिट कार्ड व लोन EMI के भुगतान के पैटर्न को देखी है. क्रेडिट कार्ड के बिल या EMI का भुगतान समय पर कर देना चाहिए. इसके लिए आप को प्रत्येक पर बिल डेट के लिए रिमाइंडर सेट कर लेना चाहिए. ताकि आप बिल की डेट न भूलें.
खराब क्रेडिट स्कोर
बिनानी का कहना हैं कि आप को क्रेडिट कार्ड के न्यूनतम देय राशि के भुगतान की जगह पर बकाया राशि का एक बार में ही पूरा भुगतान कर देना चाहिए. ऐसे में बहुत से लोगों को लगेगा कि न्यूनतम देय राशि का भुगतान करना उनके लिए आसान या सुविधाजनक है. लेकिन यह आपके क्रेडिट स्कोर को तो खराब करता ही है. साथ ही कई बार क्रेडिट कार्ड कंपनियां आप से बकाया राशि के ऊपर अतिरिक्त शुल्क वसूल करने लगती हैं.
साझेदारी वाले लोन में जानकारी रखें
आप जब किसी के साथ साझेदारी में लोन लेते हैं, तो आप लोन की जानकारी जरुर रखनी चाहिए, क्योंकि अगर आप का साझीदार लोन की EMI भरना भूल जाता है. तो इसका भी आप के क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ेगा. इसलिए किसी के साथ साझेदारी में लोन लेते समय यह सुनिश्चित कर ले की लोन की EMI का कैसे और कौन भुगतान करेगा. साथ ही आप को यह देखना होगा कि वादे के मुताबिक आप के साझीदार ने EMI का भुगतान किया है या नहीं.
डेबिट सेटलमेंट न करें
कई बार छूटे हुए भुगतान की राशि आपकी क्रेडिट रिपोर्ट के ‘डेज़ पॉस्ट ड्यू’ सेक्शन में दिखाई देती है. ऐसे में यदि आपके पास एक या अधिक कार्डों पर डीपीडी हैं, तो आपको बकाया राशि का तुरंत भुगतान करना चाहिए साथ ही यह ध्यान रहे कि भुगतान समय पर हो. अगर आप पूरी बकाया राशि का भुगतान करने में असमर्थ हैं, तो कंपनी आपको एकमुश्त निपटान की पेशकश करती है, जिसमें आपको बकाया राशि के एक हिस्से का भुगतान करना होता है. आम तौर पर सभी लोग इस तरह के निपटान के विकल्प को ही चुनते हैं. लेकिन इस विकल्प का चयन करना ये बताता है कि आप इस बात को स्वीकार करते हैं कि आप पूरी बकाया राशि का भुगतान नहीं कर सकते हैं. कंपनी द्वारा इसकी सूचना क्रेडिट ब्यूरो को दी जाती है.
क्रेडिट लिमिट का रखें ध्यान
अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय यह हमेशा ध्यान रखें कि आप अपने कार्ड की अधिकतम सीमा तक लोन न लें. क्योंकि ऐसा करने से आपका क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है.
ये भी पढ़ें
SBI Card Festival Offer: फेस्टिव सीजन की शॉपिंग पर SBI दे रहा है शानदार कैशबैक, ऑफर 31 अक्टूबर तक