Smartphone Price: अगर आपने आने वाले दिनों में नया स्टार्टफोन ( Smartphone) खरीदने की सोच रहे हैं तो त्योहारों के सीजन का इंतजार कर लें. क्योंकि इस गणेश चतुर्थी, दशहरा,  दीवाली पर नया स्मार्टफोन खरीदना सस्ता हो सकता है. मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों आने वाले फेस्टिव सीजन ( Festive Season) में स्मार्टफोन (Smartphone) पर मोटा डिस्काउंट ( Discount) देने की तैयारी में है. 


महंगाई के चलते घटी स्मार्टफोन की सेल्स
दरअसल इस साल 2022 के पहले छमाही में आसमान छूती महंगाई (High Inflation) ने लोगों के घर का बजट (Budget) बिगाड़ दिया है. जिसके चलते इन अवधि में मोबाइल हैंडसेट्स ( Mobile Handsets) की बिक्री में कमी आई है. लोगों ने स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग को महंगाई के चलते ठंडे बस्ते में डाल दिया. इस कारण से मोबाइल हैंडसेट्स कंपनियों के पास बड़ी संख्या में स्मार्टफोन (Smartphone) की इंवेटरी जमा हो गई है. ऐसे में जानकारों की मानें तो दूसरी तिमाही मोबाइल हैंडसेट्स की सेल्स को बढ़ाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां भारी डिस्काउंट देकर फेस्टिव सीजन को भूनाने की तैयारी में है.


फेस्टिव सीजन पर स्मार्टफोन पर डिस्काउंट!
वैसे से भी फैस्टिव सीजन के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (Consumer Durables) आईटम्स, गैजेट्स से लेकर कार - टूव्हीलर (Cars & Two wheelers), घरों की सेल्स बढ़ जाती है. और पहली छमाही में महंगाई ( Inflation) के चलते मांग पर असर पड़ा है. तो फेस्टिव सीजन ( Festive Season) में कंपनियां इसकी भरपाई करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कंपनियां अपने वेबसाइट से स्मार्टफोन बेचने की बैंकों के साथ टाईअप कर लुभावनी ईएमआई स्कीम (EMI Scheme) भी पेश कर सकती है . एक अनुमान के मुताबिक स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के पास 50 से 80 मिलियन स्मार्टफोन ( Smartphone) इंवेटरी (Inventory) में जमा हो गए हैं. यही वजह है कि आने वाले फेस्टिव सीजन में मोबाइल हैंडसेट खरीदने पर आपको भारी भरकम डिस्काउंट मिल सकता है. 


यह भी पढ़ें:
Mutual Funds: अगले महीने मिलेंगे कई कमाई के मौके, जल्द आ सकती हैं म्युचुअल फंड की नई योजनाएं


IRCTC Tour: स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर थाईलैंड की करें यात्रा! ठहरने, खाने समेत मिलेंगी कई फैसिलिटी