Electronic Products: मोबाइल से लेकर टीवी और लैपटॉप की कीमतों में हो सकती है बड़ी गिरावट, जानिए वजह
Festival Season Electronic Product Cheaper: फेस्टिवल सीजन के दौरान महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि माल ढुलाई की लागत में गिरावट आई है.
![Electronic Products: मोबाइल से लेकर टीवी और लैपटॉप की कीमतों में हो सकती है बड़ी गिरावट, जानिए वजह Smartphone TV Computers May Cheaper in this Festival Season Know Reason Electronic Products: मोबाइल से लेकर टीवी और लैपटॉप की कीमतों में हो सकती है बड़ी गिरावट, जानिए वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/b6ffde0b27bc86e4da1699803975e7061686890018528666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Electronic Products Price Down in Festival Season: दिवाली के समय महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट की मांग बढ़ने से इलेक्ट्रिक समानों जैसे मोबाइल, टीवी, लैपटॉप से लेकर अन्य प्रोडक्ट के दाम में बड़ी गिरावट हो सकती है.
फेस्टिवल सीजन के दौरान कंपनियों की ओर से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की मांग बढ़ाने के लिए भारी डिस्काउंट दिया जा सकता है. हाई वैल्यू होने के कारण इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की मांग पिछले 12 महीने से सुस्त है. ऐसे में कंपनियों को यकीन है कि मांग बढ़ने के साथ ही लाभ में बढ़ोतरी होगी.
क्यों कम हो सकती हैं कीमतें
कोविड के बाद से टीवी, मोबाइल और कंप्यूटर उपकरणों को कारखानों तक पहुंचाने की लागत में भारी कमी आई है, जो कोविड के दौरान रिकॉर्ड हाई लेवल पर थी. अब यह घटकर कम हो चुकी है. कोविड के दौरान चीन से माल ढुलाई 8,000 डॉलर थी. ईटी ने बताया कि वहीं अब यह 850-1,000 डॉलर तक गिर चुकी है.
सेमीकंडक्टर चिप्स की कीमत घटी
सेमीकंडक्टर चिप्स की कीमतें कोविड के रिकॉर्ड लेवल से घटकर कम हो चुकी हैं. इंडस्ट्री की अधिकारियों के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की कीमतें 60-80 फीसदी तक कम हो चुकी हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, माल ढुलाई के लागतों में ग्लोबल स्तर पर गिरावट हुई है, जबकि कुछ देशों में मंदी के कारण थोड़ी कम गिरावट हुई है. हालांकि कुछ इंडस्ट्री एक्जीक्यूटिव का कहना है कि माल ढुलाई की कीमत 4 से 5 फीसदी ज्यादा है, लेकिन ये बढ़ोतरी कमजोर मांग के कारण हुई है.
कच्चे माल की कीमतें स्थिर
इकनॉमिक टाइम्स हैवेल्स इंडिया के अध्यक्ष अनिल राय गुप्ता का कहना है कि कच्चे माल की कीमतें पिछले कुछ समय से स्थिर बनी हुईं हैं, जिस कारण उम्मीद है कि इस बार लाभ हो सकता है.
ये भी पढ़ें
गोल्ड लोन: लाभ, ब्याज दरें और आवेदन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)