Stock Market Tips : 20 फीसदी की रिटर्न के लिये खरीद सकते हैं ये दो स्टॉक्स, SMC Global Securities के हैं ये दो Value Picks
Share Market Stocks Pick : SMC Global Securities ने निवेशकों को दिये दो Investment Ideas. 20 फीसदी की कमाई के लिये CSB Bank Limited और Voltamp Transformers Limited में निवेश का दिया सुझाव.
Investment Ideas : इस दिवाली पर SMC Global Securities ने निवेशकों को निवेश के लिये दो इंवेस्टमेंट आईडिया ( Investment Ideas) दिये हैं जिनमें निवेश कर निवेशक 20 फीसदी से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं. SMC Global Securities ने CSB Bank Limited और Voltamp Transformers Limited में निवेश का सुझाव दिया है.
CBS Bank Limited
SMC Global Securities ने CSB Bank Limited में निवेश का सुझाव किया है. CSB Bank Limited मौजूदा समय में 307 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है. SMC Global Securities ने निवेशकों से 373 रुपये के टारगेट प्राइस के खरीदने का सुझाव किया है. जो मौजूदा स्तर से 21 फीसदी ज्यादा है. एसएमएसी ग्लोबल के मुताबिक ये लक्ष्य 8 से 10 महीने के भीतर हासिल किया जा सकता है. CSB Bank Limited मुख्त तौर पर केरल, तमिलनाडु महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में मौजूद है. बैंक के कुल 17 लाख कस्टमर्स है. और बैंक का फोकस रिटेल, SME और NRI कस्टमर्स पर है. बैंक के कुल 517 शाखाएं ( Bank Branches) हैं और 335 एटीएम ( ATM) फैले हैं. बैंक का फोकस गोल्ड लोन ( Gold Loan) देने पर बहुत ज्यादा है.
Voltamp Transformers Limited
SMC Global Securities ने Voltamp Transformers Limited में भी निवेशकों को निवेश का सुझाव दिया है. इस समय Voltamp Transformers Limited 1445 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. SMC Global Securities ने 8 से 10 महीने में Voltamp Transformers Limited का 1740 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है जो कि मौजूद शेयर के प्राइस से 20 फीसदी ज्यादा है. Voltamp Transformers Limited पावर बिजनेस के बड़े प्लेयर्स में से एक है. कंपनी Oil Filled Power and Distribution Transformers के क्षेत्र का अग्रणी Manufacturers में से एक है. मौजूदा साल पेश किये गये बजट में पावर डिस्ट्रीब्युशन के लिये 3.06 लाख करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे जो कंपनी के लिये बेहद फायदेमंद रहा है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें:
Gold Price Hike : महंगा होगा सोना, 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकती है कीमतें !