Homesfy Realty IPO: आईपीओ में पैसा लगाने वालों के लिए साल 2022 बहुत अच्छा रहा है. इस साल कई कंपनियों ने अपने आईपीओ मार्केट (IPO Market) में लॉन्च किए हैं. पिछले कुछ महीनों से कई स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) ने भी आईपीओ के जरिए मार्केट (IPO Update) से पैसे जुटाने की कोशिश की है. अब मुंबई की कंपनी होमस्फाई रिएल्टी (SME firm Homesfy Realty)  भी आज से अपना आईपीओ लेकर आ रही है. यह आईपीओ निवेशकों को लिए आज से खुल गया है. कंपनी का लक्ष्य है कि वह इसके जरिए कुल 15.86 करोड़ रुपये जुटाए. इस आईपीओ को आप 23 दिसंबर, 2022 तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. आइए हम आपको कंपनी के आईपीओ के GMP और अन्य डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-


जानें क्या है कंपनी का जीएमपी (GMP)-


होमस्फाई रिएल्टी आईपीओ (Homesfy Realty IPO) ग्रे मार्केट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. कंपनी के प्राइस बैंड की बात करें तो यह 197 पर फिक्स किया गया है.  शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार होमस्फाई रिएल्टी के शेयर ग्रे मार्केट में 49 रुपये प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी करीब 246 रुपये पर लिस्ट हो सकती है. ऐसे में निवेशकों को पहले ही दिन लिस्टिंग के कुल 24.87 फीसदी का लाभ हो सकता है.


होमस्फाई रिएल्टी आईपीओ के अन्य डिटेल्स यहां जानें-


गौरतलब है कि इस SME के आईपीओ का साइज 15.86 करोड़ रुपये का है. इस आईपीओ के जरिए होमस्फाई रिएल्टी अपने 8,05,200 शेयर्स मार्केट में बेचने वाली है. इन शेयर्स पर फेस वैल्यू 10 रुपये और फिक्स्ड प्राइस 197 रुपये प्रति शेयर है. इस शेयर को आप 21 दिसंबर से 23 दिसंबर, 2022 तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. बता दें कि निवेशक एक बार में 600 शेयर्स का लॉट खरीद सकते हैं जिसका प्राइस लगभग 1,18,200 रुपये है. वहीं उच्च आय वर्ग के निवेशक 1,200 शेयर्स के लिए निवेश कर सकते हैं. इन शयरों की कुल वर्थ 2,36,400 रुपये है. ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होगी.


जानें होमस्फाई रिएल्टी कंपनी के बारे में जानें-


होमस्फाई रिएल्टी एक मुंबई बेस्ड टेकनोलॉजी प्रॉपर्टी फर्म है. यह एक मीडियम साइज कंपनी है. इस कंपनी के फाउंडर है और सीईओ हैं आशीष कुकरेजा. इस कंपनी की स्थापना आशीष ने साल 2011 में की थी. इस कंपनी ने देश की कई बड़ी कंपनियों Lodha, Piramal, Godrej, Prestige, Dosti, Runwal, Hiranandani, Raymond, Mahindra के साथ काम किया है.  


ये भी पढ़ें-


Flights and Train Delays: ठंड और कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, रेलवे ने किया 250 ट्रेनों को रद्द, जानें क्या है फ्लाइट्स का हाल