Snapdeal IPO: स्नैपडील ने क्यों टाला अपना आईपीओ? फाउंडर ने बताई इसकी वजह
IPO Market Update: शेयर बाजार के लिए साल 2021 बड़ा शानदार रहा था और इसी कारण आईपीओ बाजार में खूब तेजी रही थी, लेकिन उसके बाद से आईपीओ के बाजार में नरमी हावी है...
Snapdeal IPO Postponed: घरेलू ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील साल 2021 में अपना आईपीओ (Snapdeal IPO) लेकर आने वाली थी, लेकिन कंपनी ने अब तक शेयर बाजार (Share Market) में एंट्री नहीं की है. सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी समेत कई कंपनियां उसके बाद अपना आईपीओ लेकर आ चुकी हैं. दूसरी ओर स्नैपडील जैसी कई कंपनियों ने विभिन्न कारणों से अपने आईपीओ को लगातार टाला है. अब कंपनी के फाउंडर ने इसके पीछे जिम्मेदार कारणों के बारे में बातें की हैं...
इस कारण टला स्नैपडील आईपीओ
स्नैपडील के फाउंडर कुनाल बहल (Snapdeal Founder Kunal Bahl) ने हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बातें की. उन्होंने कहा कि स्नैपडील ने सोच-समझकर और बाजार की परिस्थितियों का अच्छे से अध्ययन करने के बाद आईपीओ को टालने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि बदली बाजार परिस्थितियों को देखकर कंपनी ने यह महसूस किया कि ऐसे में वह उतना फंड नहीं जुटा पाएगी, जितने की उसे उम्मीद है. इस कारण स्नैपडील के आईपीओ को टालने का फैसला किया गया.
फंडिंग में आई है गिरावट
कुनाल स्नैपडील के संस्थापक होने के साथ-साथ एक इन्वेस्टर भी हैं. वह अपनी वेंचर कैपिटल कंपनी टाइटन कैपिटल्स (Titan Capitals) के जरिए स्टार्टअप्स में सीड स्टेज फंडिंग करते हैं. उन्होंने कहा कि अभी न सिर्फ प्राइवेट इक्विटी प्लेअर्स से फंडिंग में कमी आई है, बल्कि शेयर बाजार से कंपनियां जिस तरह से पैसे जुटा पा रही थीं, अब उसमें भी कमी आई है.
इन्वेस्टर्स को इन बातों से मतलब
स्नैपडील फाउंडर ने पिछले साल-दो साल में खूब शोर-शराबे के साथ शेयर बाजार में उतरने वाली स्टार्टअप कंपनियों के बारे में भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आईपीओ की कितनी चर्चा हुई और नए जमाने की डिजिटल कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग को कितनी प्रमुखता दी गई. अब जब वे भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो गए हैं तो इन्वेस्टर्स को सिर्फ उनके कैश फ्लो और मुनाफा कमाने की क्षमता से मतलब है.
हर किसी को मिल गया सबक
उन्होंने कहा कि नए जमाने की कई कंपनियों के बहुचर्चित आईपीओ के बाद शेयर बाजार में उनका जो हश्र हुआ, उसने हर किसी को सबक दिया है. इससे पूरे इकोसिस्टम ने यह जाना कि वाकई में महत्वपूर्ण क्या है और सही कारण है कि अब सभी स्टार्टअप मुनाफे पर ध्यान दे रहे हैं. अब हर किसी को यह महसूस हो गया है कि मुनाफा कमाने की क्षमता ही असल में काम आने वाली है.