Snapdeal IPO Plan: Snapdeal ने आईपीओ लाने के प्लान को टाला, टेक कंपनियों की स्टॉक एक्सचेंज पर पिटाई के बाद लिया फैसला
Snapdeal IPO: 2022 में पेटीएम, नायका, पॉलिसीबाजार और जोमैटो जैसे टेक कंपनियों के शेयरों की जबरदस्त पिटाई हुई है.
Snapdeal IPO Plan: सॉफ्टबैंक (Softbank) समर्थित ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील (Snapdeal) ने अपने 152 मिलियन डॉलर के आईपीओ (Intial Public Offering) लाने को प्लान को टाल दिया है. स्नैपडील ने शेयर बाजार में टेक कंपनियों की भारी पिटाई के बाद आईपीओ लाने के फैसले को ठंडे बस्ते में डालने का फैसला किया है.
स्नैपडील ने टाला आईपीओ लाने का प्लान
2021 में जब एक के बाद एक टेक और स्टार्टअप कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो रही थी. तब स्नैपडील ने दिसंबर 2021 में सेबी (SEBI) के पास आईपीओ लाने के लिए ड्रॉफ्ट पेपर (DRHP) दाखिल किया था. लेकिन 2022 में इन टेक और स्टार्टअप कंपनियों के शेयरों की भारी पिटाई देखने को मिली है. इस पिटाई के बाद कई टेक और स्टार्टअप कंपनियों ने आईपीओ लाने की योजना को टाल दिया. और अब स्नैपडील ने भी आईपीओ लाने के फैसले को ठंडे बस्ते में डालने का फैसला किया है.
टेक कंपनियों की पिटाई के बाद बदला फैसला
स्नैपडील ने इसी हफ्ते सेबी के पास आईपीओ लाने के ड्रॉफ्ट पेपर वापस लेने के लिए अनुरोध किया था. टेक कंपनियों के प्रति नेगेटिव रूझान और दूसरे रणनीतिक फैसलों के चलते कंपनी ने आईपीओ लाने के प्लान को टाला है. हालांकि स्नैपडील ने कहा है कि भविष्य में बाजार में हालात के बेहतर होने और पूंजी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फिर से आईपीओ लाने पर विचार कर सकती है.
2010 में हुई कंपनी की शुरूआत
2010 में कुनाल बहल और रोहित बंसल ने स्नैपडील की शुरूआत की थी. 2016 में स्नैपडील का वैल्यूएशन 6.5 अरब डॉलर आंका गया था. हालांकि बाद में इसके वैल्यूएशन में गिरावट देखने को मिली है.
टेक स्टॉक्स ने किया निराश
2021 में शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले टेक स्टॉक्स ने काफी निराश किया है. जोमैटो, पेटीएम, पॉलिसीबाजार, नायका के साथ कारट्रेड जैसी कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट आई है और ये सभी आईपीओ प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है.
ये भी पढ़ें