SNBL Vs BNPL Difference: अगर आप मोबाइल यूजर हैं, तो आपको मार्केट के आउटलेट या कुछ मोबाइल एप के जरिये कई तरह के ऑफर मिलते ही होंगे, जिन्हें देखकर आप भी उनके झांसे में आ जाते है. ऐसे में आपको हम कुछ नई जानकारी देने जा रहे है. जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को अभी पता नहीं है. आपने बाय नाउ पे लेटर (Buy Now Pay Later-BNPL) के बारे में सुना होगा, लेकिन अब मार्केट में सेव नाउ बाय लेटर (Save Now Buy Later-SNBL-SNBL) स्कीम आ गई, जिसने काफी धूम मचा रखी हैं. इसके बारे में अभी काफी कम लोगों को जानकारी है. इसमें आप अपने बड़े खर्चों के लिए बचत कर सकते हैं. कई नए स्टार्टअप्स इस तरह की स्कीम्स को लेकर मार्केट में काम कर रहे है. 


Save Now Buy Later
आपको सेव नाउ बाय लेटर (Save Now Buy Later) स्कीम्स में एक खास फायदा मिलता है. इसमें आप भविष्य के खर्चों के लिए बचत कर सकते है. इसमें ये सुविधा मिलती है. इनमें वस्तुओं की कीमत पर 10 से 20 फीसदी तक की छूट भी मिलती है.


स्टार्टअप्स को मिली शुरुआत 
भारत में कुछ स्टार्टअप Tortoise, Hubble और Multiple जैसे एसएनबीएल (SNBL) स्कीम्स लेकर आए हैं. जिनका अनुभव अच्छा रहा हैं. बता दे कि एसएनबीएल (SNBL) एक ऐसा सिस्टम है, जो सेविंग और स्पेंडिंग को एक प्लेटफॉर्म पर लेकर आया है. कुछ स्टार्ट-अप्स डाटा और टेक्नोलॉजी की पावर को यूज कर इसे लोगों तक नए रूप में पहुंचा रहे हैं. 


ऐसे मिलता है फायदा 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  हाल ही में गुरुग्राम बेस्ड Hubble अभी अप्रैल 2022 को लॉन्च हुआ था. इसने इस समय नायका, मिंत्रा, क्रोमा और ब्लूस्टोन जैसे मर्चेंट्स के साथ टाईअप किया है. यह 20 और ब्रैंड्स के साथ टाईअप करने जा रहा है. दिल्ली बेस्ड Tortoise एसएनबीएल स्पेस में एक जाना-माना स्टार्टअप है. जो यूजर्स प्लेटफॉर्म पर खरीदारी के लिए बचत करते हैं. उनसे यह न्यूनतम 10 फीसदी इंसेंटिव की पेशकश कर रहा है.


ऐसे समझें पूरी प्रोसेस
आपको सबसे पहले एक रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है. यूजर एक मर्चेंट चुनता है. उदाहरण के लिए एपल, मेक माय ट्रिप, क्रोमा, मिंत्रा, नायका आदि हो सकते हैं. इन मर्चेंट्स के जरिए यूजर खरीदारी कर सकता है. इसके बाद गोल अमाउंट और डिपॉजिट्स की अवधि चुननी होती है. आप 500 रुपये महीने से डिपॉजिट शुरू कर सकते हैं. एसएनबीएल स्कीम्स में इंसेंटिव और कैशबैक भी मिलता है. अप्रैल 2022 में लॉन्च होने के बाद से Tortoise के ऐप पर 1.5 लाख ग्राहक साइन-अप कर चुके हैं. वहीं, Hubble के ऐप के 4 लाख से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं.


म्यूचुअल फंड से कर रहे कमाई 
आपको बता दे कि बेंगलुरु बेस्ड Multiple भी सेव नाउ बाय लेटर सेगमेंट में काम कर रहा है. यह अपने यूजर्स को क्यूरेटेड म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश करने की अनुमति देता है. इससे रिटर्न जनरेट होता है और आपकी खरीदारी का कुल खर्चा कम हो जाता है. इस समय अधिकतर मर्चेंट्स टाई-अप्स ट्रैवल, गैजेट्स और अप्लायंसेज कैटेगरीज में हैं. 


ये भी पढ़ें-


Amazon Academy: बंद होने जा रही है अमेजन कंपनी की एडटेक प्लेटफॉर्म अकादमी, जानें क्या है वजह