हर साल आठ करोड़ से ज्यादा की कमाई... करोड़ों में फॉलोवर्स, इस डॉग के पास इतनी दौलत कैसे?
Dog Income From Social Media: इंसानों को सोशल मीडिया के जरिए करोड़ों की कमाई करने के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं एक डॉग इस प्लेटफॉर्म से आठ करोड़ से ज्यादा की कमाई करता है.
![हर साल आठ करोड़ से ज्यादा की कमाई... करोड़ों में फॉलोवर्स, इस डॉग के पास इतनी दौलत कैसे? Social Media Influencer Golden Retiever Dog Tucker Income over 8 Crore Per Year From Intagram Youtube हर साल आठ करोड़ से ज्यादा की कमाई... करोड़ों में फॉलोवर्स, इस डॉग के पास इतनी दौलत कैसे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/26/43f15ef2607d4fa1bae3675e76e6e4651685074927854666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Social Media Influencer Income: सोशल मीडिया से पिछले कुछ सालों में लोगों ने जमकर कमाई की है. इंस्टाग्राम, फेसबुक और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म से लोग लाखों-करोड़ों में कमाई कर रहे हैं. सोशल मीडिया से कई स्टार्स निकले हैं, जो आज जबरदस्त कमाई कर रहे हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोशल मीडिया से किसी डॉग के करोड़ों रुपये के कमाने की बात सुनी है? है ना हैरान करने वाली बात.
सोशल मीडिया स्टार ये डॉग करोड़ों रुपये की कमाई करता है. यह गोल्डन रिट्रिवर डॉग है, जिसकी साल भर की कमाई 8 करोड़, 28 लाख रुपये है. प्रिटेंड पेट मेमोरिज नामक कंपनी द्वारा किए गए एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि टकर दुनिया का नंबर वन इंफ्लुएंसर है. टकर की मालकिन का नाम कर्टनी बडजिन है और ये टकर का सोशल मीडिया अकाउंट संभालती हैं.
कहां से होती है कितनी कमाई
कर्टनी ने न्यूयार्क पोस्ट में बताया कि यूट्यूब 30 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक 30 मिनट के वीडियो के लिए देता है. 16 लाख रुपये तक की कमाई 3 से आठ इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए करता है. वहीं बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से डॉग की सालाना आठ करोड़ से ज्यादा की आमदनी होती है.
कैसे शुरू हुआ सफर
डॉग की मालकिन बडजिन बताती हैं कि वे पहले घरों में सफाई का काम करती थीं. 31 साल की कर्टनी बडजिन ने कहा कि उनके पति पहले सिविल इंजीनियर थें. दोनों ने नौकरी छोड़कर टकर का सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करना शुरू किया. धीरे-धीरे पॉपुलर्टी बढ़ती गई और आज इनकी करोड़ों में कमाई होती है.
लोगों को खूब आए वीडियो पसंद
जून 2018 में टकर इन लोगों को मिला था, तब उसकी उम्र सिर्फ आठ हफ्तों की थी. इंस्टाग्राम अकाउंट उसी समय बनाया गया था. पहली वीडियो में डॉग आइस क्यूब से खेल रहा था, जिसे बहुत से लोगों ने पसंद किया. सिर्फ 6 महीने में ही इसके 60 हजार फॉलोवर्स हो गए थे. डॉग के यूट्यूब पर 51 लाख, इंस्टाग्राम पर 34 लाख, ट्विटर पर 62 लाख और फेसबुक पर 43 फॉलोवर्स हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)