500 Rupee Note: सोशल मीडिया में वायरल हो रहा मैसेज, भगवान राम की तस्वीर के साथ RBI जारी कर रहा 500 रुपये के नए सीरीज वाले नोट!
500 Rupee Note Update: सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के फोटो के साथ 500 रुपये का नोट ट्रेंड कर रहा है और बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को इसे लॉन्च किया जाएगा.
![500 Rupee Note: सोशल मीडिया में वायरल हो रहा मैसेज, भगवान राम की तस्वीर के साथ RBI जारी कर रहा 500 रुपये के नए सीरीज वाले नोट! Social Media Post Goes Viral RBI Issuing New 500 Series Note With face Of Lord Shri Ram And New Ram Temple In Ayodhya 500 Rupee Note: सोशल मीडिया में वायरल हो रहा मैसेज, भगवान राम की तस्वीर के साथ RBI जारी कर रहा 500 रुपये के नए सीरीज वाले नोट!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/16/331840e54a9c1f0b105845b307b287bc1705412317967267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
500 Rupee Note: क्या 22 जनवरी 2024 को बैंकिंग सेक्टर का रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक भगवान श्रीराम के तस्वीरों वाला 500 रुपये के नए सीरीज का नोट जारी करने जा रहा है? क्या आरबीआई भगवान श्रीराम और अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर की तस्वीरों के साथ 500 रुपये का नोट जारी करने जा रहा है? 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा होने जा रहा है तो सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तस्वीरों के साथ 500 रुपये के नोट का फोटो लगातार वायरल हो रहा है.
महात्मा गांधी की जगह श्रीराम की है तस्वीर
सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम और अयोध्या में श्रीराम मंदिर के तस्वीरों के साथ वाला 500 रुपये के नोट को देखें तो 500 रुपये के नोट में जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर है वहां वायरल हो रहे 500 रुपये के नोट में भगवान श्रीराम की तस्वीर है और नोट के पीछे जहां लाल किले की फोटो है वहां अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर की तस्वीर है. सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के फोटो के साथ 500 रुपये का नोट ट्रेंड कर रहा है.
आरबीआई जारी कर रहा नए सीरीज के नोट?
एक तरफ ये नोट वायरल हो रहा है पर भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से भगवान श्रीराम के तस्वीर वाले 500 रुपये के नए सीरीज के नोट जारी किए जाने की कोई सूचना सामने नहीं आई है. सूत्रों के मुताबिक भगवान श्रीराम की तस्वीरों के साथ वायरल हो रहा 500 रुपये का नोट फर्जी है. बैंकिंग सेक्टर के जानकार और वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्वनी राणा ने कहा, आरबीआई की तरफ से ऐसी कोई ना तो घोषणा की गई है और ना जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि ये एक फेक न्यूज है. आरबीआई ऐसा कोई 500 रुपये के नए सीरीज का नोट जारी नहीं करने जा रहा है.
आरबीआई पहले भी कर चुका है खंडन
ऐसा पहला मौका नहीं है जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह किसी और तस्वीर के साथ 500 रुपये के नए सीरीज के नोट जारी किए जाने की बात सामने आई है. जून 2022 में ये बातें रिपोर्ट की जा रही थी कि आरबीआई मौजूदा करेंसी और बैंक नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर को बदलकर रवींद्रनाथ टैगोर और मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम की तस्वीर वाले नए सीरीज के नोट छापने पर विचार कर रहा है. जिसके बाद आरबीआई को इस खबर का खंडन करने के लिए सामने आना पड़ा. तब आरबीआई ने कहा था कि ऐसा कोई प्रस्ताव आरबीआई के सामने नहीं है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)