Stock Market Opening: नये साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत हुई है और ये तेजी के साथ खुलने पर कामयाब रहा है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में हरे निशान पर कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स 60,800 के पार तो वहीं निफ्टी 18100 के पार खुला है.
सेंसेक्स और निफ्टी का कैसा है हाल
सेंसेक्स में इस समय 30 शेयरों में 13 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 17 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा निफ्टी में 26 अंकों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 23 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. एक शेयर में बिना बदलाव के कारोबार हो रहा है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
शेयर बाजार की ओपनिंग में आज बीएसई का सेंसेक्स 30.50 अंक यानी 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 60,871.24 पर खुला है. वहीं निफ्टी में 26.40 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 18,131.70 पर ओपनिंग हुई है.
सेक्टरवार कैसा चल रहा है कारोबार
निफ्टी के सेक्टर्स की बात करें तो आज बैंक, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस के साथ मेटल शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा देखा जाए तो हेल्थकेयर और फार्मा इंडेक्स में 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
किन शेयरों में है तेजी
निफ्टी के सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, ब्रिटानिया के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई, रिलायंस, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, एचयूएल, एक्सिस बैंक और नेस्ले के शेयरों में उछाल दर्ज किया जा रहा है.
प्री-ओपन में कैसा रहा बाजार
आज बाजार की प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार हरे निशान में नजर आ रहा था. बीएसई का सेंसेक्स 41.42 अंक यानी 0.07 फीसदी चढ़कर 60882.16 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 40.20 अंक यानी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 18145.50 अंकों पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें