PB Fintech Share Price: जापान की सॉफ्टबैंक ने शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में पॉलिसीबाजार यानि पीबी फिनटेक में अपनी 5.1 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी. सॉफ्टबैंक ने ब्लॉक डील के जरिए अपनी कुल हिस्सेदारी में से 5 फीसदी हिस्सेदारी 456.4 रुपये के भाव ओपेन मार्केट ट्रांजैक्शन में बेचा है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध ब्लॉक डील डाटा के मुताबिक 5.1 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर सॉफ्टबैंक को कुल 1042.52 करोड़ रुपये मिले हैं. सॉफ्टबैंक के पास पॉलिसीबाजार की 10 फीसदी हिस्सेदारी थी जो अब 4.9 फीसदी केवल रह गई है. लेकिन सॉफ्टबैंक से पॉलिसीबाजार की हिस्सेदारी खरीदने वाली कंपनियों के नाम भी सामने आ गए हैं. Societe Generale, Goldman Sachs, Morgan Stanley and Max Life Insurance ने ब्लॉक डील में ये शेयर खरीदे हैं.
Societe Generale ने 26 लाख पीबी फिनटेक के शेयर्स खरीदे हैं तो Morgan Stanley ने 27.3 शेयर्स 456.4 रुपये प्रति शेयर के भाव पर सॉफ्टबैंक से ये शेयर खरीदे हैं. सोमवार को पीबी फिटनेक का शेयर 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 477.40 रुपये पर बंद हुआ है.
आपको बता दें पीबी फिनटेक का आईपीओ 2021 में आया था शेयर कि लिस्टिंग नवंबर में हुई थी. लिस्टिंग के बाद से ही पीबी फिनटेक के शेयरों में लगातार गिरावट देखी गई. जिसके चलते आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को अपने निवेश पर भारी नुकसान हो रहा है. 980 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कंपनी आईपीओ लेकर आई थी. लेकिन अब शेयर अपने इश्यू प्राइस से 51 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
प्री-आईपीओ पीरियड में जिन कंपनियों ने पीबी फिनटेक के शेयर खरीदे थे उनके लिए लॉक इन पीरियड खत्म हो गया है. उसके बाद से शेयर पर भारी दबाव देखा गया है. पीबी फिनटेक का शेयर 356.20 रुपये तक जा लुढ़का था. जबकि लिस्टिंग के बाद शेयर ने 1224 रुपये का हाई बनाया था. यानि अपने हाई से शेयर 61 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें