SoftBank: देश के दिग्गज स्टार्टअप्स (Startups) में निवेश करने वाले सॉफ्टबैंक (SoftBank ) के चीफ मासायोशी सॉन (Masayoshi Son ) अगले हफ्ते भारत दौरे पर आ सकते हैं. सॉफ्टबैंक निवेशित पब्लिक से लेकर प्राइवेट सभी कंपनियों के फाउडर्स को दिल्ली में मासायोशी सॉन से मुलाकात के लिए स्टैंडबाय पर रहने के लिए कह दिया गया है. कोरोना महामारी (Covid-19) के बाद मासायोशी सॉन का ये पहले विदेश दौरा होगा. हालांकि उनका ये दौरा बेहद छोटा रहने वाला है.
जापान (Japan) की दिग्गज कंपनी सॉफ्टबैंक ने भारतीय कंपनियों में करीब 15 अरब डॉलर का निवेश किया हुआ है. जिसमें से 11 अरब डॉलर उन्होंने केवल पिछले छह सालों में निवेश किया है. सॉफ्टबैंक के पोर्टफोलियो वाली कंपनियों पर नजर डालें तो उसमें पेटीएम(Paytm), पॉलिसीबाजार(Policybazar) , डेल्हीवरी, स्विगी (Swiggy), मिशो (Meesho), ओयो (OYO), फर्स्टक्राई, ऑफबिजनेस और अनएकेडेमी शामिल है. हाल के दिनों में सॉफ्टबैंक ने कई लिस्टेड टेक स्टार्टअप कंपनियों में अपने निवेश को ब्लॉकडील में शेयर बेचकर घटाया है.
मासायोशी सॉन तब भारत आ रहे हैं जब ओयो (OYO) के फाउंडर रितेश अग्रवाल ( Ritesh Agarwal) की शादी का रिसेप्शन 7 मार्च को है. दिल्ली के पांच सितारा होटल में ये रिसेप्शन होने वाला है. रितेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें भी आने का न्यौता दिया है. कयास लगाया जा रहा है कि मासायोशी सॉन भी रितेश अग्रवाल की शादी में शिरकत कर सकते हैं.
सॉफ्टबैंक ने इस वर्ष किसी भी भारतीय कंपनी में निवेश नहीं किया है. 2022 में अपने नए निवेश में 84 फीसदी की कटौती की है. सॉफ्टबैंक ने देश के 100 यूनिकॉर्न में निवेश किया हुआ है. 2021 में उन्होंने 3 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया था जो 2022 में घटकर केवल 500 मिलियन डॉलर रह गया है. 2017 के बाद से सॉफ्टबैंक ने भारतीय कंपनियों में 11.2 अरब डॉलर का निवेश किया है. 2017 में केवल 3 डील में ही कंपनी ने 4.1 अरब डॉलर का निवेश किया था.
ये भी पढ़ें