Policybazaar Block Deal: सॉफ्टबैंक शुक्रवार को डिस्काउंट पर ब्लॉक डील में बेच सकती है 5% पॉलिसीबाजार के शेयर
Policybazaar Share Price: गुरूवार के क्लोजिंग प्राइस से 5% डिस्काउंट पर सॉफ्ट बैंक अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. इस ब्लॉक डील के जरिए सॉफ्ट बैंक को 1,000 करोड़ रुपये में मिलेंगे.
PB Fintech Share Price: शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में पॉलिसीबाजार यानि पीबी फिनटेक के शेयर में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है. पॉलिसीबाजार में निवेशित सॉफ्टबैंक ब्लॉक डील के जरिए अपनी कुल हिस्सेदारी में से 5 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है. माना जा रहा कि इस ब्लॉक डील के लिए बेस प्राइस 440 रुपये तय किया गया है.
सॉफ्टबैंक के पास पॉलिसीबाजार की 10 फीसदी हिस्सेदारी है. ब्लॉक डील के जरिए हिस्सेदारी बेचने के बाद सॉफ्ट बैंक के पास पॉलिसीबाजार में 5 फीसदी केवल हिस्सेदारी रह जाएगी. माना जा रहा है कि गुरूवार एक दिसंबर को पॉलिसीबाजार के क्लोजिंग प्राइस से 5 फीसदी डिस्काउंट पर सॉफ्ट बैंक अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. गुरुवार को पीबी फिनटेक का शेयर 2.05 फीसदी की तेजी के साथ 461.55 रुपये बंद हुआ है. इस ब्लॉक डील के जरिए सॉफ्ट बैंक को 1,000 करोड़ रुपये में मिलेंगे. सिटी बैंक इस डील में ब्रोकर में भूमिका में है.
सॉफ्टबैंक ने पॉलिसीबाजार में 199 मिलियन डॉलर निवेश किया था और कंपनी ने 250 डॉलर में शेयर बेचे थे. सॉफ्ट बैंक ने अपने निवेश पर 2.5 गुना का रिटर्न कमाया था.
पीबी फिनटेक का आईपीओ 2021 में आया था शेयर कि लिस्टिंग नवंबर में हुई थी लेकिन निवेशकों को अपने निवेश पर भारी नुकसान हो रहा है. 980 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ जारी हुआ था. लेकिन शेयर अपने इश्यू प्राइस से 53 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.
पीबी फिनटेक ने 2022-23 सितंबर तिमाही के लिए जो नतीजे घोषित किए थे उसके मुताबिक कंपनी को 186.63 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. जबकि बीचे वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को 204 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू 105.11 फीसदी बढ़कर 573.47 करोड़ रुपये रहा है जो बीते साल इसी तिमाही में 279.58 करोड़ रुपये रहा था.
ये भी पढ़ें