Multibagger Stock: टाइल्स बेचने वाली इस कंपनी ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में दिया तगड़ा रिटर्न, जानें डिटेल्स
Stock Market: हम आपको जिस शेयर के बारे जानकारी दे रहे हैं वह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. इस शेयर ने लंबी अवधि में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Multibagger Stocks: शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश को बेहद रिस्की माना जाता है, लेकिन अगर आप सही जगह पर पैसे निवेश करते हैं तो आपको तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. वॉल और फ्लोर टाइल्स बनाने वाली कंपनी सोमानी सिरामिक्स (Somany Ceramics) देश की जानीमानी कंपनियों में शामिल है. इस कंपनी ने अपने निवेशकों को लॉग टर्म में बहुत अच्छा रिटर्न दिया है. पिछले कुछ वक्त में इस कंपनी के शेयर्स में भले ही 43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है अगर लिस्टिंग से अब तक की बात करें तो यह मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) साबित हुआ है. मनी कंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस शेयर में आगे आने वाले दिनों में 40 फीसदी तक के जबरदस्त तेजी देखी जा सकती है.
कंपनी ने अपने रिटेल, प्रोडक्ट आदि सभी चीजों पर लगातार काम कर रही है. ऐसे में आने वाले वक्त में इसका असर शेयर के प्राइस पर पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही जीवन की तिमाही में इसके रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन में 20 फीसदी की बढ़ोतरी के कारण निवेशकों इस कंपनी की तरफ पॉजिटिव निगाह से देख रहे हैं.
मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है सोमानी सिरामिक्स के शेयर्स
सोमानी सिरामिक्स शेयर्स (Somany Ceramics Share Price) की बात करें तो साल 2009 में यह शेयर केवल 8.40 पर था. वहीं 13 साल के बाद यह फिलहाल 528.70 रुपये पर है. ऐसे में इसमें अब 63 गुना की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अगर आपने उस समय अगर 2 लाख रुपये का निवेश किया तो यह अब 1.26 करोड़ रुपये का फंड बन चुका है. वहीं पिछले एक साल की बात करें तो यह नवंबर 2021 में 952.45 रुपये पर था जो जून 2022 में 46 फीसदी गिरावट तक पहुंच गया है. जून 2022 में यह 512.50 रुपये तक पहुंच गया था. 11 नवंबर 2022 को यह थोड़ा मजबूत होने के बाद 582 पर पहुंच चुका है.
40 फीसदी मजबूत हो सकता है शेयर
ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने हाल ही में यह बताया है कि आने वाले वक्त में सोमानी सिरामिक्स शेयर्स के प्राइस में 40 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर के टारगेट प्राइस को 740 रुपये रखा है. ऐसे में आने वाले वक्त में इसके प्राइस में जबरदस्त तेजी की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)