ऐप बैन के बावजूद चीनी ई-रिटेल कंपनियां ले रही हैं ऑर्डर, दे रही हैं चकमा
क्लब फैक्टरी, शीन और रोमवी जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां अभी भी भारतीय कस्टमर्स से शिपिंग ऑर्डर ले रही हैं.
भारत ने भले डेटा सिक्योरिटी को लेकर 59 चीनी एप पर प्रतिबंध लगा दिया हो लेकिन क्लब फैक्टरी, शीन और रोमवी जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां अभी भी भारतीय कस्टमर्स से शिपिंग ऑर्डर ले रही हैं. क्लब फैक्टरी पर अब भी ग्राहकों के ऑर्डर लिए जा रहे हैं. इसकी ओर से अलग-अलग ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स सर्विसेज से ग्राहकों तक सामान भी पहुंचाया जा रहा है.कुछ कस्टमर्स के मुताबिक शीन पर भी ऑर्डर बुक हो रहे हैं. रोमवी की वेबसाइट भी एक्टिव है. हालांकि इस पर ऑर्डर प्लेस नहीं हो रहे हैं. पेमेंट सिस्टम काम नहीं कर रहा है.
अलग डोमेन सर्वर का हो रहा है इस्तेमाल
दूरसंचार और विभाग के अधिकारियों का कहना है चीनी एप्स और कुछ साइटों पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन चीनी ई-कॉमर्स कंपनियां फायरवॉल को चकमा देने के लिए अलग-अलग डोमेन नेम का इस्तेमाल करती हैं. विभाग इन डोमेन नेम सर्वर और कॉम्बिनेशन को पता लगा रही हैं लेकिन कई दूसरे डोमेन नेम सर्वर से ये साइटें एक्टिव रहती हैं.
जिन तीन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, उनमें क्लब फैक्टरी सबसे बड़ा है. इसमें इसके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल का लिंक है. यहां से यूजर इसका ऐप इन्सटॉल करने के लिए एंड्रॉयड पैकेज डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप पूरी तरह काम कर रहा है. दूरसंचार विभाग अधिकारियों को इसकी जानकारी है लेकिन कुछ तकनीकों के इस्तेमाल से ये साइट्स चकमा देने में लगी हैं. सरकार ने जिन 59 ऐप पर प्रतिबंध लगाए थे उन्हें गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है. ऐपल प्ले स्टोर से भी ये हट चुके हैं.हालांकि इनमें से कुछ की वेबसाइट्स अब भी काम रही हैं. ई-कॉमर्स साइट्स इसका फायदा उठा कर ग्राहकों से नया ऑर्डर ले रही हैं.