नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ने आज कहा कि वह जल्द महात्मा गांधी न्यू सीरीज में 500 का नया नोट जारी करेगा. इसमें दोनों नंबर पैनलों में इनसेट में ई लिखा होगा. नोट के पिछली तरफ स्वच्छ भारत का लोगो छपा होगा. रिजर्व बैंक ने कहा कि कुछ अतिरिक्त चीजें होंगी. मसलन नंबर पैनल में स्टार हो सकता है. इन नोटों के पैकेट में 100 नोट होंगे लेकिन वे क्रमवार नहीं होंगे.


इस बीच सरकार ने कल संसद में एक सवाल के जवाब में कहा था कि अन्य मूल्य वर्ग में भी नए डिजाइन के बैंक नोट जारी किए जाएंगे. वित्त राज्यमंत्री अजरुन राम मेघवाल ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि राजनयिक मिशनों ने सरकार के हाल के अर्थव्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाने के कदमों की सराहना करते हुए पत्र लिखा है. इस कदम का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर सकारात्मक असर होगा.


इससे पहले 9 दिसंबर को आरबीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि वो 500 रुपये के नए नोट जारी करेगा. तब कहा गया था कि जल्द ही 500 के नए नोट जारी होंगे जिनमें इनसैट लैटर नहीं होगा. महात्मा गांधी न्यू सीरीज के तहत ये नोट जारी किए जाएंगे और इन नोटों के पीछे छपाई का साल यानी 2016 छपा होगा. इन नोटों पर आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. ये नए नोट 500 के उन नोटों की ही तरह होंगे जो 8 नवंबर 2016 के नोटिफिकेशन के तहत जारी किए गए थे. ये नोट भी महात्मा गांधी सीरीज के अंतर्गत ही रहेंगे और कानूनी तौर पर चलन में रहेंगे.


इसके अलावा आने वाले सप्ताह में 500 और 100 के नए नोट आने की खबर मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आई है. बैंक अधिकारी भी मान रहे हैं कि 500 रुपये के नोट नहीं मिलने तक लोगों को राहत नहीं मिलेगी. लेागों के पास सिर्फ 2000 रुपये का नोट होने के कारण उसके छुट्टे कराने में दिक्कत हो रही है. 2 दिन पहले वित्त मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने भी कहा कि आरबीआई 500 के नोटों की छपाई बढ़ा रहा है जिसके बाद 2-3 हफ्तों में 500 के नोटों की सप्लाई सामान्य हो सकेगी.