15,000 ट्रांजेक्शंस प्रति सेकेंड करने के लिए तैयार है SBI
नई दिल्लीः देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अब प्रति सेकेंड 15,000 ट्रांजेक्शन्स करने के लिए तैयार है. फिलहाल एसबीआई के मौजूदा समय में 4,600 लेनदेन प्रति सेकेंड होते हैं.
एसबीआई ने अपने 5 सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक के अपने में एक अप्रैल से खुद के साथ मर्जर के बाद अपने ऑपरेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर को ‘मजबूत’ किया है. बैंक की 2016-17 की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि कारोबारी लिहाज से इस विलय के बाद बैंक को लंबी अवधि में बहुत फायदे होंगे.
एसबीआई कर रहा है शेयरों की बिक्री भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई ने 5 जून सोमवार से निजी नियोजन के आधार पर 11,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयर बिक्री शुरू की है. इसके लिए एक शेयर की कीमत 287.58 रुपये रखी गई है. यह उसकी मौजूदा वित्त वर्ष में बाजार से 15,000 करोड़ रुपये पूंजी जुटाने की योजना का हिस्सा है. यह बिक्री पात्र संस्थागत निवेशकों के लिए है जिन्हें एक रुपये अंकित मूल्य वाले पात्र संस्थागत नियोजन वाले इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी.
शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि इस बिक्री के लिए शेयर का न्यूनतम मूल्य सेबी की कीमत गणना के आधार पर किया गया है. बैंक ने यह राशि पांच जून 2017 के आधार पर 287.58 रुपये प्रति शेयर तय की है.
ये भी हैं एसबीआई से जुड़ी आपके काम की और खबरें
1 जून से बदल गए हैं SBI के चार्ज: जानें ATM, ऑनलाइन कैश ट्रांजेक्शन पर नई फीस
एसबीआई एटीएम से कैश विड्रॉल करने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज
SBI ने दी सफाईः ATM से सभी तरह के विड्रॉल पर चार्ज नहीं
SBI ने दिया झटकाः कटे फटे नोट बदलने, कैश विड्रॉल पर लगाया चार्ज
ICICI बैंक, एचडीएफसी का होम लोन सस्ताः ब्याज दर 0.3% तक घटाईं
ई-वॉलेट के जरिये एटीएम से कैश विड्रॉल की सुविधा देगा एसबीआई
खुशखबरीः SBI का होम लोन सस्ता, यहां पढ़ें- कितनी कम होगी आपकी ईएमआई ? SBI कार्डः 2000 से कम का पेमेंट चेक से करने पर लगेगा 100 रुपये चार्ज
SBI ग्राहकों के लिए बुरी खबरः बैंक ने जमा पर घटा दी ब्याज दरें