20 Years FD: बैंक और पोस्ट ऑफिस समय-समय पर आपके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Schemes) निकालते रहते हैं. इन पर मिलने वाला ब्याज ज्यादा होता है. सीनियर सिटीजन को एफडी पर और ज्यादा ब्याज दिया जाता है. मगर, यह फायदा आपको तभी मिलता जब आप तय समय तक अपना पैसा बैंक के पास जमा रहने दें. ये एफडी कुछ दिनों से लेकर अधिकतम 10 साल तक के लिए होती हैं. हालांकि, अब आपको एक ऐसी एफडी का ऑप्शन मिलने वाला है जिसकी अवधि 20 साल की होगी. आइए समझ लेते हैं कि इस नई एफडी में आपको क्या फायदा मिलने वाला है. 


लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के एन्युटी प्लान की तर्ज पर बनाई जाएगी


यह लॉन्ग टर्म एफडी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के एन्युटी प्लान की तर्ज पर बनाई जाएगी. हालांकि, इनकी एक समयसीमा होगी. फिलहाल इस प्रोडक्ट की टेस्टिंग चल रही है. फिलहाल कोई भी बैंक 10 साल से ज्यादा की एफडी स्कीम नहीं चला रहा है. हिंदू बिजनेस लाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) 20 साल की एफडी का प्लान तैयार कर रहा है. इसमें पैसा जमा करने वालों को नियमित अंतराल पर कुछ रकम निकालने की सुविधा भी दी जाएगी. 


सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक कर रहा इस स्कीम को तैयार 


सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी एवं सीईओ आर भास्कर ने बताया कि हम यह स्कीम अभी तैयार कर रहे हैं. इसके जरिए कस्टमर लंबे समय सेविंग और चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा दिया जाएगा. अभी इसकी ब्याज दरें तय नहीं हो पाई हैं. यदि कस्टमर इस एफडी स्कीम में पैसा डालते हैं तो 11वें साल के बाद उन्हें सिस्टमेटिक विड्राल प्लान का ऑप्शन दिया जाएगा. विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्कीम में भी 10 साल वाली एफडी जितना ब्याज मिल सकता है. 


सिर्फ एसबीआई ही चलता है एन्युटी डिपॉजिट स्कीम


फिलहाल सिर्फ एसबीआई (SBI) ही 3, 5, 7 और 10 साल की एन्युटी डिपॉजिट स्कीम (Annuity Deposit Scheme) चला रहा है. इसके तहत कस्टमर एक बार पैसा जमा करने के बाद हर महीने रकम ले सकते हैं. इसमें मूलधन के साथ ही ब्याज भी जुड़ा होता है. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की डिपॉजिट स्कीम इससे अलग रहने वाली है. इसमें एफडी अवधि का आधा समय गुजर जाने के बाद ही कस्टमर को पैसा मिलेगा.


ये भी पढ़ें 


Rekha Jhunjhunwala: रेखा झुनझुनवाला को होने वाली है 100 करोड़ रुपये की कमाई, इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में धूम