भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई को दक्षिण अफ्रीका में झटका लगा है. दक्षिण अफ्रीका के बैंकिंग नियामक ने एसबीआई के एक ब्रांच पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाया है. एसबीआई ने खुद इसके बारे में शेयर बाजारों को जानकारी दी है.


कुल 4.5 करोड़ का लगा जुर्माना


भारीय स्टेट बैंक के द्वारा रेगुलेटरी फाइलिंग में शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के अनुसार, उसके ऊपर यह एक्शन दक्षिण अफ्रीका के सेंट्रल बैंक एवं बैंकिंग नियामक साउथ अफ्रीकन रिजर्व बैंक की प्रूडेंशियल अथॉरिटी के द्वारा लिया गया है. एक्शन के तहत अफ्रीकी सेंट्रल बैंक ने एसबीआइ के ऊपर 10 मिलियन रैंड का फाइन लगाया है, जो भारतीय करेंसी में लगभग 4.5 करोड़ रुपये है.


एसबीआई ने कर दिया इतना भुगतान


एसबीआई के ऊपर लगा जुर्माना दो हिस्सों में है. उसे आधी से कुछ ज्यादा रकम (5.50 मिलियन रैंड) का भुगतान तत्काल करने के लिए कहा गया. एसबीआई का कहना है कि उसने अपने एक दक्षिण अफ्रीकी शाखा के जरिए इसका भुगतान कर दिया है. 4.5 मिलियन रैंड के बाकी के भुगतान को 36 महीने के लिए सस्पेंड किया गया है, जिसका भुगतान दी गई अवधि में अनुपालन पर निर्भर करेगा.


इस कारण हुआ एक्शन


एसबीआई के अनुसार, दक्षिण अफ्रीकी सेंट्रल बैंक के द्वारा लिया गया यह एक्शन कुछ नियमों के अनुपालन से जुड़ा है. सेंट्रल बैंक ने फाइनेंस इंटेलीजेंस सेंटर एक्ट के कुछ प्रावधानों और उससे जुड़े आदेशों व निर्देशों का सही से अनुपालन नहीं होने के चलते दक्षिण अफ्रीका के एफआईसी एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है. एसबीआई ने अनुपालन और एक्शन के बारे में और जानकारी नहीं दी.


भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक


भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. ग्राहकों की संख्या के हिसाब से वह देश का सबसे बड़ा बैंक है. मार्केट साइज के मामले में एचीएफसी बैंक अब एसबीआई से आगे निकल गया है. एचडीएफसी बैंक को समूह की ही एनबीएफसी एचडीएफसी के विलय से फायदा हुआ है.


ये भी पढ़ें: अडानी के दरवाजे लगा सबसे बड़ा जहाज, मुंद्रा पोर्ट पर लंगर डालकर बनाया इतिहास!