South Indian Bank Deposit Rates Hike: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के रेपो रेट में बढ़ोतरी (Repo Rate Increased) के फैसले के बाद से ही बैंक लगातार अपने सेविंग और FD स्कीम में बढ़ोतरी कर रहे हैं. अब इस लिस्ट में एक और बैंक का नाम जुड़ गया है. यह बैंक है- साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank). इस बैंक ने भी अपने सेविंग खाते (SIB Saving Account Rate Hike) और फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) में ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. ऐसे में अब ग्राहकों को बैंक में एफडी या जमा खाते में पैसे जमा करने पर ज्यादा रिटर्न (FD) मिलेगा. बैंक ने इन नए रेट्स को 20 जुलाई 2022 से लागी करने का फैसला किया है.
आपको बता दें कि बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक अपने ग्राहकों को एफडी कराने की सुविधा देता है. बैंक ग्राहकों को 2.65 प्रतिशत से लेकर 5.85 प्रतिशत तक ब्याज दर सामान्य ग्राहकों को ऑफर करता हैं. वहीं वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) को आम लोगों के मुकाबले 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया जाता है. यह 3.15 प्रतिशत से लेकर 6.35 प्रतिशत तक ब्याज दर ऑफर करता हैं. हम आपको साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) द्वारा अलग-अलग अवधि की एफडी स्कीम पर मिलने वाले ब्याज के बारे में बता रहे हैं-
2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिलता है इतना ब्याज-
- 7 से 30 दिन-2.65%
- 31 से 90 दिन-3.25%
- 91 से 180 दिन-4.25%
- 181 से 1 साल-4.60%
- 1 साल से 3 साल-5.60%
- 3 से 5 साल-5.75%
- 5 से 10 साल-5.85%
- टैक्स सेवर एफडी-5.85%
सेविंग खाते पर मिल रहा इतना ब्याज-
बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर में बढ़ोतरी का फैसला किया है. इन नई दरों को 20 जुलाई 2022 से लागू कर दिया गया है. बैंक 2 लाख रुपये तक के डिपॉजिट पर 2.50% ब्याज दर सालाना ऑफर कर रहा हैं. वहीं 2 से 5 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर 2.75%, 5 से 100 करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर 4.20% और 100 करोड़ रुपये अधिक के डिपॉजिट पर 4.75% ब्याज दर बैंक द्वारा ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Railway Update: आज रेलवे ने 194 ट्रेनों को किया रद्द और 24 डायवर्ट, चेक करें अपनी ट्रेन का स्टेटस
Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक को पहली तिमाही में 2071 करोड़ का प्रॉफिट! पढ़ें पूरी खबर