South India Bank Share Price: कई कंपनियों ने हाल ही में वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. इसमें साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) भी शामिल है. बैंक ने गुरुवार को जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून (South Indian Bank Q1 Result) के महीने में सालाना के आधार पर बैंक का मुनाफा 45 फीसदी तक बढ़ गया है. इसके साथ ही बैंक के एनपीए (NPA) में भी गिरावट आई है. बैंक के 18 जुलाई को नतीजे जारी करने के बाद शुक्रवार को इसके शेयरों में जबरदस्त रैली देखने को मिली.
पहली तिमाही में रहे शानदार नतीजे
अप्रैल से जून की तिमाही में साउथ इंडियन बैंक का प्रॉफिट सालाना आधार पर 45.07 फीसदी बढ़कर 239.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. प्रॉफिट बढ़ने के साथ ही बैंक के एनपीए में भी गिरावट देखने को मिली और यह 0.63 फीसदी की कमी के साथ 4.5 फीसदी पर आ गया. वहीं बैंक के नेट एनपीए में भी कमी आई और यह 0.41 फीसदी कम होकर 1.44 फीसदी पर आ गया. बैंक ने ब्याज के जरिए अपनी कमाई में 7.18 फीसदी का इजाफा करके 807.77 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है. बैंक में रिटेल डिपॉजिट 99,745 करोड़ रुपये रहा है. इसमें कुल 8.37 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
नतीजों का शेयरों पर दिखा खूब असर
साउथ इंडियन बैंक के तिमाही के दमदार नतीजों ने शुक्रवार 19 जुलाई को शेयरधारकों की झोली भर दी थी. शुक्रवार को बैंक के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 2.72 फीसदी बढ़कर 27.22 रुपये पर पहुंच गए. इंट्रा डे में कंपनी के शेयर 6.26 फीसदी तक बढ़कर 28.16 रुपये पर पहुंच गए थे.
बैंक की पिछली तिमाही के नतीजों की बात करें तो वे उम्मीद के मुताबिक नहीं थे. मार्च की तिमाही में बैंक के शुद्ध मुनाफे में 14 फीसदी की कमी देखी गई थी और यह गिरकर 287.33 करोड़ रुपये पर रहा था.
ये भी पढ़ें-
Microsoft Outage: माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल आउटेज से नहीं बच पाए आनंद महिंद्रा, बोले- ऐसी है स्पीड!