Sovereign Gold Bond Scheme: अगर आप सोने में निवेश करना पसंद करते हैं तो सरकार अपने लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) स्कीम में निवेश करने का शानदार मौका लेकर आई है. इस स्कीम के तहत सोना खरीदने पर आप मार्केट रेट से सस्ता सोना (Cheap Gold Buying Tips) खरीद सकते हैं. इसके साथ ही इसमें निवेश पर आपको सरकारी गारंटी भी मिलती है. अगर साल 2022 में आप इस बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए आखिरी मौका है. वित्त वर्ष 2022-23 का यह तीसरा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond Scheme) है जिसमें निवेशक 19 दिसंबर से 23 दिसंबर, 2022 तक निवेश कर सकते हैं. ऐसे में आज यानी शुक्रवार के दिन इस बॉन्ड को खरीदने का आखिरी मौका है. रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,409 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से तय किया गया है.
ऑनलाइन SGB खरीदने पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
आपको बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड अगर आप ऑनलाइन खरीदते (Gold Online Buying) हैं तो इस पर आपको भारी डिस्काउंट मिल रहा है. ऑनलाइन SGB लेने पर आपको प्रति ग्राम 50 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी. ऐसे में यह बॉन्ड 5,409 रुपये के बजाय 5,359 रुपये प्रति ग्राम पर मिलेगा.
निवेशकों को मिलेगा 2.50 फीसदी का रिटर्न
आपको बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी गारंटी वाली स्कीम है जिसमें आप 8 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत 5 वें साल के बाद आपको ब्याज भुगतान तारीखों से बाहर निकलने का ऑप्शन मिलता है. ऐसे में निवेशक इस स्कीम में निवेश करके 2.50 फीसदी का सालाना रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.
जानें कितना खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड
आपको बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को कोई इंडिविजुअल और संस्था कोई भी खरीद सकता है. इसके कई भी भारतीय नागरिक खरीद सकता है. इसके अलावा संस्था, यूनिवर्सिटी, धर्म संस्थाएं ,परिवार भी गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है. अकेला व्यक्ति 4 किलो और संस्था 20 किलोग्राम तक सोना खरीद सकता है. इस स्कीम के तहत सरकार 2.50 फीसदी ब्याज दर निवेशक को सालाना के आधार पर देती है.
कहां से खरीद सकते हैं SGB
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक (पेमेंट्स बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को छोड़कर) खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप इसे स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, NSE, BSE या पोस्ट ऑफिस से भी खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें-