Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश पर मिलेगा 158 फीसदी का बंपर रिटर्न, RBI ने तय किया रिडेम्पशन प्राइस
SGB Scheme: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के इस सीरीज वाले बॉन्ड 2961 रुपये पर जारी किया गया था और आरबीआई ने इन बॉन्ड का रिडेम्प्शन प्राइस 7646 रुपये तय किया है.
Sovereign Gold Bond Scheme: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वाले निवेशकों को बंपर रिटर्न मिलने जा रहा है. वित्त वर्ष 2017-18 में 4 दिसंबर को जारी किए गए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के सीरीज X में निवेश करने वाले निवेशकों को उनके निवेश पर 158 फीसदी का रिटर्न मिलने जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक ने इस सीरीज वाले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम का जो रिडेम्प्शन प्राइस जारी किया है जिसके मुताबिक जिन निवेशकों ने 2961 रुपये प्रति ग्राम पर बॉन्ड खरीदा था, उस बॉन्ड की मैच्योरिटी प्राइस 7646 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है.
आरबीआई (RBI) ने वित्त वर्ष 2017-18 में 4 दिसंबर 2017 को सीरीज X वाला बॉन्ड (SGB 2017-18 Series X - Issue date December 04, 2017) जारी किया था. इन बॉन्ड के पांच साल पूरे होने पर प्रीमैच्योर मैच्योरिटी की इजाजत दी गई थी. निवेशकों को इन बॉन्ड में निवेश पर सालाना 2.50 फीसदी के फिक्स्ड रेट पर ब्याज भी मिलता रहा है जिसका भुगतान हर छमाही पर किया जाता है.
आरबीआई ने इस सीरीज वाले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का रिडेम्प्शन प्राइस 7646 रुपये प्रति ग्राम तय किया है. जबकि निवेशकों ने इस गोल्ड बॉन्ड में दिसंबर 2017 में 2961 रुपये प्रति ग्राम के प्राइस पर निवेश किया था. यानि जिन निवेशकों ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के इस सीरीज में निवेश किया था उन्हें अपने निवेश पर 158 फीसदी का बंपर रिटर्न मिलने जा रहा है. यानि उका निवेश इस अवधि में दोगुना हो चुका है. साथ ही निवेशकों को सालाना 2.50 फीसदी ब्याज भी मिलता रहा है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड ( India Bullion and Jewellers Association Ltd) ने 999 शुद्धता वाले सोने का जो क्लोजिंग प्राइस घोषित किया है उसी के आधार पर तीन दिनों के औसत प्राइस के मुताबिक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्पशन प्राइस तय किया गया है. 29 नवंबर 2024 से लेकर 3 दिसंबर 2024 तक के औसत प्राइस के आधार पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की मैच्योरिटी प्राइस को तय किया गया है.
ये भी पढ़ें
Dollar-Rupee News: अभी जान लीजिए, 2025 में डॉलर के मुकाबले रुपया होगा मजबूत या आएगी और कमजोरी!