Sovereign Gold Bond: अगर आप भी इस बार दिवाली से पहले सस्ता सोना (Gold Price Today) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपके पास खास मौका है. आप आज से यानी 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक बाजार से भी कम रेट्स में गोल्ड खरीद सकते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2 नवंबर से जारी किए जाएंगे. मोदी सरकार धनतेरस से पहले सस्ता सोना बेच रही है. इस स्कीम का नाम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड है. तो आप खरीदारी से पहले चेक कर लें आपको 10 ग्राम गोल्ड किस कीमत में मिलेगा-


कितनी होगी कीमत?
इस स्कीम में सोने के रेट्स की बात करें तो 4,765 रुपये प्रति ग्राम होगा. यानी आपको 10 ग्राम गोल्ड खरीदने के लिए 47,650 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करके गोल्ड बॉन्ड खरीदते हैं तो आपको 50 रुपये की छूट मिल जाएगी. 


7वां चरण हुआ है जारी
केंद्र सरकार ने इस स्कीम के तहत 10 चरणों में गोल्ड बॉन्ड जारी करने का प्लान बनाया था. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 2021-22 सीरीज के तहत अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 के बीच चार चरणों में बॉन्ड जारी किए जाएंगे. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने एक बयान में कहा कि 2021-22 सीरीज का यह सातवां चरण है.


ब्याज का भी मिलता है फायदा
अगर आप भी ये बॉन्ड खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसकी खासियत यह है कि आपको इसमें ब्याज का भी फायदा मिलेगा. केंद्र सरकार की ओर से इश्यू प्राइस पर आपको 2.5 फीसदी ब्याज का भी फायदा मिलेगा. सरकार की ओर से आपको इसमें छमाही ब्याज का फायदा मिलता है. यानी अगर आपने इस सीरीज में 47,650 रुपये का निवेश किया है तो आपको 1,204 रुपये हर साल ब्याज के रूप में मिलेंगे. यानी 8 सालों में आपको कुल 10,537 रुपये का फायदा ब्याज के रूप में होगा. 


कहां से खरीद सकते हैं ये बॉन्ड?
अगर इसकी खरीदारी की बात की जाए तो निवेशक इसे स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), डाकघर और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), NSE और BSE के माध्यम से खरीद सकते हैं. बता दें स्माल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक में इनकी बिक्री नहीं होती है.


मैक्सिमम कितना खरीद सकते हैं गोल्ड?
अगर इसमें अधिकतम निवेश की बात की जाए तो आप मैक्सिमम 4 किलोग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकते हैं. इसके अलावा ट्रस्ट या फिर किसी संस्था की बात की जाए तो वह 20 किग्रा तक के बॉन्‍ड खरीद सकती हैं. 


क्या होता है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?
आपको बता दें यह एक तरह का सरकारी बॉन्ड होता है. इस योजना को आरबीआई की ओर से जारी किया जाता है. सरकार ने इसे साल 2015 में शुरू किया था. इसको आप सोने के वजन के रूप में खरीद सकते हैं. अगर यह बॉन्ड 5 ग्राम का है तो आप समझ लीजिए कि इसकी कीमत 5 ग्राम गोल्ड के बराबर होगी. 


यह भी पढ़ें:


Gold Price Hike : महंगा होगा सोना, 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकती है कीमतें !


Bank FD Rates: त्योहारी सीजन में SBI-PNB समेत ये 10 बैंक दे रहा बड़ा फायदा, 1 साल की FD पर मिलेगा मोटा ब्याज