Sovereign Gold Bond: फिर आया सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानें कब से RBI ला रहा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम
Sovereign Gold Bonds Scheme 2022-23: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की दूसरी सीरीज का ऐलान कर दिया है और जानिए कब से आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका मिलेगा.
Sovereign Gold Bonds Scheme 2022-23 Series 2: अगर आप बाजार भाव से सस्ता सोना खरीदने का मौका चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की दूसरी सीरीज का ऐलान कर दिया है और ये 22 अगस्त 2022 से 26 अगस्त 2022 तक खुलेगी. आरबीआई ने इसे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 की सीरिज 2 के अंतर्गत लाने की घोषणा की है. इसकी पहली सीरीज 20 जून से 23 जून 2022 को खुली थी जिसमें निवेशकों को सस्ता सोना लेने का मौका मिला था.
अभी स्कीम के लिए कीमतों का नहीं हुआ ऐलान
22 अगस्त यानी अगले सोमवार से शुरू होने वाली इस सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी सीरीज के लिए प्राइस यानी कीमतों की घोषणा अभी नहीं की गई है. पहली सीरीज में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इश्यू प्राइस 5091 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया था. ऑनलाइन खरीदने पर आपको प्रति ग्राम 50 रुपये की अतिरिक्त छूट मिली तो इसकी कीमत 5041 रुपये प्रति ग्राम हो गई थी.
कितना और कौन कर सकते हैं निवेश
ये बॉन्ड निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (HUF), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाएं ही खरीद सकते हैं. इंडीविजुअल निवेशक एक साल में अधिकतम 4 किलोग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकते हैं. इसके अलावा ट्रस्ट या संस्थाएं एक साल में अधिकतम 20 किलोग्रम के बॉन्ड खरीद सकती हैं.
ऑनलाइन खरीदने पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट
डिजिटल माध्यम से गोल्ड बॉन्ड के लिये आवेदन और भुगतान करने वाले निवेशकों के लिए सब्सक्रिप्शन प्राइस 50 रुपये प्रति ग्राम कम होगा. निवेशकों को निर्धारित मूल्य पर सालाना 2.5 फीदी ब्याज छमाही आधार पर दिया जाएगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अवधि आठ वर्ष की होगी और पांचवे वर्ष के बाद कस्टमर्स के पास इससे बाहर निकलने का विकल्प होगा. इन बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल और लॉक-इन पीरीयड 5 साल का है तो इसका प्रीमैच्योर रिडेंप्शन 5 साल और फुल रिडेंप्शन 8 साल के बाद हो सकता है.
गोल्ड बॉन्ड कहां से खरीद सकते हैं?
निवेशक इसे स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), पोस्ट ऑफिस और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), NSE और BSE के जरिए खरीद सकते हैं. हालांकि स्माल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक से आप ये नहीं खरीद सकते हैं. गोल्ड बॉन्ड की यूनिट खरीदें और उसके मूल्य के बराबर का अमाउंट आपके डीमैट खाते से जुड़े अकाउंट से कट जाते हैं.
ये भी पढ़ें
Google के एंप्लाइज डर के साये में, क्यों कंपनी फिर से जता रही है छंटनी की आशंका, क्या है वजह-जानें
Tata Salt Price Hike Ahead: टाटा का नमक होने वाला है महंगा, जानिए क्या है बड़ी वजह