Sovereign Gold Bond Scheme: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 12 फरवरी 2019 को 2018-19 के सीरीज 6  (SGB 2018-19 Series VI - Issue date February 12, 2019) को जारी किए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) के प्रीमैच्योर रिडेम्पशन प्राइस (Premature Redemption Price) की घोषणा कर दी है. इस सीरीज के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का रिडेम्पशन 6927 रुपये प्रति ग्राम के प्राइस पर होगा. इस गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वाले निवेशकों ने 3326 रुपये प्रति ग्राम के प्राइस पर गोल्ड बॉन्ड खरीदा था. निवेशकों को उनके निवेश पर 108 फीसदी का रिटर्न मिलने जा रहा है. 


12 अगस्त को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन


भारतीय रिजर्व बैंक ने 9 अगस्त 2024 को प्रेस रिलीज जारी कर ये बताया कि 12 फरवरी 2019 को 2018-19 का सीरीज 6 वाला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी किया गया था. आरबीआई के नियमों के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के जारी किए जाने के पांच सालों बाद जिस तारीख से ब्याज दिया जाता है उस तारीख से प्रीमैच्योर रिडेम्पशन का विकल्प निवेशकों को दिया जाता है. सोमवार 12 अगस्त 2024 को इस सीरीज के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का प्रीमैच्योर रिडेम्पशन होना है. 


3 दिनों के सोने के औसत प्राइस पर तय


आरबीआई ने बताया कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का रिडेम्पशन प्राइस रिडेम्पशन की तारीख से पहले वाले हफ्ते के आखिरी तीन कारोबारी सत्र बुधवार से शुक्रवार के बीच 999 शुद्धता वाले सोने की औसत क्लोजिंग प्राइस के आधार पर तय होती है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड ( India Bullion and Jewellers Association Ltd) इसे पब्लिश करता है. इसी के तहत 12 अगस्त 2024 को 2018-19 के सीरीज 6 वाले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का रिडेम्पशन प्राइस  6927 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है जो कि तीन दिनों 7 अगस्त से लेकर 9 अगस्त 2024 के दौरान सोने के क्लोजिंग प्राइस का औसत कीमत है.    


निवेशकों के रिटर्न में गिरावट 


वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 23 जुलाई, 2024 को पेश किए बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया जिससे सोने की कीमतें घट गई. इससे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वाले निवेशकों को मिलने वाले रिटर्न में कमी आ गई है. पिछले हफ्ते भी 2016-17 सीरीज I (SGB 2016 -17 Series I) वाले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का 6938 रुपये प्रति ग्राम की कीमत पर रिडेम्पशन की घोषणा आरबीआई ने की थी. 


ये भी पढ़ें 


बैंक खाताधारक जल्द दे सकेंगे खाते में 4 नॉमिनी के नाम, लोकसभा में पेश बैंकिंग कानून संशोधन बिल में प्रावधान