Sovereign Gold Bond Return: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों को मिला एफडी से इतना ज्यादा रिटर्न, 3 दिन में पहली किस्त होगी मैच्योर
Sovereign Gold Bond Redemption Price: रिजर्व बैंक ने 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली किस्त जारी की थी, जो 30 नवंबर को मैच्योर होने वाला है...
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड निवेशकों के लिए सुरक्षित व कई पारंपरिक साधनों से बेहतर रिटर्न देने वाला निवेश साबित हो रहा है. अभी चंद रोज बाद सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली किस्त मैच्योर होने वाली है. पहली किस्त के निवेशकों को हुई शानदार कमाई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को निवेश के बेहतर विकल्प के रूप में स्थापित कर दिया है.
शुकवार को होने वाला है मैच्योर
रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली किस्त साल 2015 में पेश की थी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्यारिटी आठ साल में होती है. चूंकि पहली बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को नवंबर 2015 में पेश किया गया था, इसी महीने उसके मैच्योर होने की बारी है. साल 2015 में पेश की गई पहली किस्त यानी SGB 2015-I के मैच्योर होने की तारीख 30 नवंबर है.
इस कीमत पर जारी हुआ था बॉन्ड
पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस 2,684 रुपये प्रति ग्राम की दर से तय हुआ था. इश्यू प्राइस को उस समय इब्जा के द्वारा 999 प्योरिटी वाले गोल्ड की जारी की गई कीमतों के एक सप्ताह के औसत के हिसाब से तय किया गया था. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की गाइडलाइंस के अनुसार, मैच्योरिटी के रेट यानी रिडेम्पशन प्राइस को मैच्योरिटी की तारीख से ठीक पहले वाले सप्ताह की औसत कीमत के हिसाब से तय किया जाता है.
पहली किस्त के लिए प्राइस फाइनल
ईटी की एक रिपोर्ट में इब्जा के हवाले से बताया गया है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली किस्त के मैच्योर होने पर रिडेम्पशन प्राइस 6,132 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है. यह दर मैच्योरिटी से ठीक पहले वाले सप्ताह यानी 20 से 24 नवंबर 2023 के दौरान सोने की औसत कीमत के हिसाब से निर्धारित की गई है.
इतनी हो गई निवेशकों की कमाई
इस तरह देखें तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली किस्त के निवेशकों को 128.5 फीसदी की कमाई हुई है. इसे सालाना रेट के हिसाब से देखें तो सीएजीआर यानी कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट 10.88 फीसदी बैठती है. इस रिटर्न में एसजीबी स्कीम के तहत मिलने वाला ब्याज शामिल नहीं है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में पैसे लगाने वालों को निवेश की शुरुआती रकम पर सालाना 2.75 फीसदी का ब्याज भी मिलता है.
बैंक एफडी से भी ज्यादा ब्याज
यह रिटर्न निवेश के कई पारंपरिक माध्यमों की तुलना में बहुत बेहतर है. उदाहरण के लिए एफडी की बात करें तो अभी बड़ी मुश्किल से 8 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है. सेविंग अकाउंट पर ब्याज तो और भी कम रहता है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें: आज भी बंद है शेयर बाजार? जानें क्या है बीएसई, एनएसई और एमसीएक्स का लेटेस्ट अपडेट