Sovereign Gold Bond: आ रहा सस्ता सोना खरीदने का मौका, जानिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने के फायदे
Sovereign Gold Bond: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की तीसरी किस्त लेकर आया है. अगर आप इसमें निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो अगले हफ्ते से पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं.
Sovereign Gold Bond: अगर आप सोना में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए सरकार एक सुनहरा मौका लेकर आई है. अगले हफ्ते से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) में पैसा निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप फिलहाल दो बार अपने पैसों का निवेश सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) में कर सकते हैं.
वित्त मंत्रालय ने बताया कि सॉवरेन गोल्ड बांड 2022-23 की तीसरी सीरीज 19 से 23 दिसंबर 2022 तक खुल रही है. अगली किस्त मार्च 2023 में खुलेगी. मार्च में 6 से लेकर 10 मार्च, 2022 तक आप इस बॉन्ड को खरीद सकते हैं. अगर आप सस्ते में सोना खरीदना चाहते हैं तो आरबीआई द्वारा जारी किए जाने वाले इस गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं.
किस तरह प्राप्त कर सकते हैं सस्ता सोना
केंद्र सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत साल में कई बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (Sovereign Gold Bond Scheme) लेकर आती रहती है. इससे पहले सरकार अगस्त 2022 में यह गोल्ड बॉन्ड स्कीम लेकर आई थी. इस स्कीम के तहत निवेश गोल्ड में अपने पैसे निवेश करके ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इस स्कीम तो सरकार एक निश्चित अवधि के बाद खोलती रहती है. इसमें RBI ग्राहकों को एक सीमित अवधि तक सब्सक्रिप्शन लेने की छूट देती है. यह एक सुरक्षित निवेश का ऑप्शन है क्योंकि इसकी गारंटी सरकार देती है.
जानिए कितना सोना खरीद सकते हैं आप?
रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के नियमों के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. साथ ही अविभाजित हिंदू परिवार (HUF), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्म संस्थाएं निवेश कर सकती हैं. अकेला व्यक्ति 4 किलो सोना खरीद सकता है. वहीं किसी संस्था, कंपनी और ट्रस्ट में 2 किलो से ज्यादा सोना खरीदना पड़ता है.
यहां SBG की कीमत और इस पर मिलने वाला ब्याज-
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत निवेशक को 999 शुद्धता वाला सोना खरीदने का मौका मिलता है. इसें आप ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) दोनों तरीके से खरीद सकते हैं. इस स्कीम के तहत सोने पर निवेश करने पर आपको सालाना के आधार पर 2.50 फीसदी का निश्चित रिटर्न मिलेगा. यह ब्याज छमाही के आधार पर खाते में जमा होता है. ब्याज पर मिलने वाला पैसा इनकम टैक्स की धारा 1961 के तहत टैक्सेबल है. इस स्कीम के तहत जब आप सोने बेचेंगे तो आपको उस समय के प्राइस के अनुसार कीमत और ब्याज दोनों का लाभ मिलेगा. इस स्कीम में आप कुल 8 साल के लिए अपने पैसे निवेश कर सकते हैं.
कहां से खरीद सकते हैं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को आप किसी भी सरकारी बैंक या स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप इसे किसे मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें-