मुंबई: क्या आप भी गोल्ड में इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो देर किस बात की ? फाइनेंशियल ईयर 2017-18 के पहले सरकारी गोल्ड बॉन्ड की बिक्री आज से शुरु हो गई है जो 28 अप्रैल तक चलेगी. यानी सोमवार से शुक्रवार के बीच आप भी इस स्कीम में इंवेस्टमेंट कर इसका लाभ उठा सकते हैं.


गोल्ड बॉन्ड्स की कीमत 2,901 रुपये प्रति ग्राम


गोल्ड बॉन्ड की बिक्री का अगला दौर आज से शुरू हो गया है. आपको बता दें कि सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत बिक्री के लिए गोल्ड बॉन्ड्स की कीमत 2,901 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है.


12 मई को जारी किए जाएंगे ये गोल्ड बॉन्ड्स


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2017-18 के सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत सीरीज-वन के बॉन्ड्स के लिए आवेदन 24 अप्रैल से 28 अप्रैल तक किया जा सकता है. आरबीआई की मानें तो ये बॉन्ड्स 12 मई को जारी किए जाएंगे.


गोल्ड बॉन्ड्स का मूल्य 0.999 शुद्धता वाले सोने की इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित इस सप्ताह (सोमवार से शुक्रवार तक) की औसत कीमत के आधार पर तय किया गया है. यह कीमत 2,951 रुपये प्रति ग्राम रही.


50 रुपये प्रति ग्राम छूट देने का फैसला


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और सरकार ने आपसी सलाह के बाद गोल्ड बॉन्ड्स पर 50 रुपये प्रति ग्राम छूट देने का फैसला किया है. जिसके बाद यह 2,901 रुपये प्रति ग्राम हो गई है.


अधिकतम 500 ग्राम सोने के मूल्य के बराबर के बॉन्ड


इन गोल्ड बॉन्ड्स की बिक्री बैंक, पोस्ट ऑफिस, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एनएसई और बीएसई के माध्यम से की जाएगी. इस योजना के तहत न्यूनतम एक ग्राम और अधिकतम 500 ग्राम सोने के मूल्य के बराबर राशि के बॉन्ड खरीदे जा सकते हैं.