S&P ने भी भारत की जीडीपी ग्रोथ पर घटाया भरोसा, साल 2020 में 5.2 फीसदी रहने का अनुमान दिया
कल मूडीज ने भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटाकर 5.3 फीसदी किया था और आज एसएंडपी ने इसे कम करके 5.2 फीसदी कर दिया.
नई दिल्लीः ग्लोबल क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने भी भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है. एसएंडपी ने कैलेंडर ईयर 2020 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ 5.2 फीसदी रहने का अनुमान दिया है. पहले साल 2020 के लिए एसएंडपी ने भारत की आर्थिक विकास दर 5.7 फीसदी रहने का अनुमान दिया था. बता दें कि कल मूडीज ने भी भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान साल 2020 के लिए घटाकर 5.3 फीसदी दिया था जो कि पहले 5.4 फीसदी था.
पहले एसएंडपी ने भारत के लिए 5.7 फीसदी की आर्थिक विकास दर रहने का अनुमान दिया था लेकिन अब इसे घटाकर 5.2 फीसदी कर दिया है जो अच्छी खासी कटौती है. इसके पीछे की वजह कोरोना वायरस का असर बताया गया है. इसके फैलने के चलते जहां वैश्विक विकास दर में गिरावट आएगी वहीं भारत जैसे देशों पर भी इसका बेहद नकारात्मक असर पड़ेगा.
चीन और जापान के ग्रोथ अनुमान भी घटाए एक बयान में एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग ने कहा कि हमने चीन, भारत और जापान की आर्थिक विकास दर के अ नुमान को घटाया है. चीन की आर्थिक विकास दर साल 2020 में 2.9 फीसदी रह सकती है जबकि भारत की विकास दर 5.2 फीसदी पर आ सकती है. इसके अलावा जापान की जीडीपी -1.2 फीसदी पर रह सकती है. पहले एसएंडपी ने कहा था कि साल 2020 में चीन की जीडीपी 4.8 फीसदी रह सकती है जबकि भारत की आर्थिक विकास दर 5.7 फीसदी रहने का अनुमान दिया था. वहीं जापान के लिए आर्थिक विकास की दर -0.4 रहने का एस्टीमेट दिया था.
एसएंडपी ने एशिया के लिए क्या कहा एशिया पैसिफिक रीजन में कोरोना वायरस के चलते मंदी का असर देखा जाएगा और इसके असर से इस रीजन में आर्थिक विकास दर 3 फीसदी से कम की ही रहेगी.
मूडीज/एसएंडपी का एक मत आज एसएंडपी और कल मूडीज ने लगभग एक जैसी वजहों का हवाला दिया और कहा की कोरोना वायरस के असर की वजह से भारत जैसे कई देशों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इन देशों में घरेलू मांग कम होगी और आपूर्ति चेन पर निगेटिव असर पड़ेगा. इसके चलते देशों की तरक्की की रफ्तार पर नकारात्मक असर तो आएगा ही ये उनकी ग्रोथ को लंबे समय तक भी प्रभावित कर सकता है.
ये भी पढ़ें SBI की पूर्व चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य अब सेल्सफोर्स इंडिया की CEO होंगी YES बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, आज शाम 6 बजे से आप मनचाहा पैसा निकाल सकेंगे